बैलेट पेपर हुए प्रकाशित, एमबी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में रखे गए
निकाय चुनाव के लिए बैलेट पेपर प्रकाशित करने का काम पूरा हो गया है। इन्हें एमबी कॉलेज स्थित चुनाव कार्यालय में डबल लॉक सेफ्टी में सुरक्षित रख दिया गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 04 Nov 2018 07:02 PM (IST)
हल्द्वानी (जेएनएन) : निकाय चुनाव के लिए बैलेट पेपर प्रकाशित करने का काम पूरा हो गया है। जिले के लिए प्रकाशित बैलेट पेपर को एमबी कॉलेज स्थित चुनाव कार्यालय में डबल लॉक सेफ्टी में सुरक्षित रख दिया गया है।
हल्द्वानी नगर निगम के तहत 2.12 लाख मतदाता हैं। नियमानुसार कुल मतदाता संख्या का 10 फीसद अधिक मतपत्र प्रकाशित किए जाते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह कार्की के मुताबिक, करीब सात हजार मतपत्र प्रकाशित होकर शनिवार को हल्द्वानी पहुंच गए। मेयर के लिए नीले रंग के मतपत्र और पार्षद के लिए सफेद रंग के बैलेट पेपर पर ठप्पा लगाना होगा।10 व 11 को होगी पैकेजिंग
मतपत्रों की पैकेजिंग 10 व 11 नवंबर को होगी। मतदान केंद्रों की गणना के आधार पर मतपत्रों को बॉक्स में रखा जाएगा। इसके बाद बैलेट पेपर को वापस डबल लॉक में रख दिया जाएगा। 17 नवंबर को पोलिंग पार्टियां बैलेट पेपर लेकर बूथों के लिए रवाना होंगी।पांच सौ से अधिक प्रचार सामग्री जब्त
नगर निगम की टीम ने शनिवार को जवाहर ज्योति, बिठौरिया, चंबल पुल, चौफुला चौराहा, लोहरियासाल वार्ड में अभियान चलाकर 556 प्रचार सामग्री जब्त की। टीम में सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, कर निरीक्षक भरत त्रिपाठी, पूजा चंद्रा आदि शामिल रहे।यह भी पढ़ें : राजबब्बर और हरीश रावत करेंगे कांग्रेस का प्रचार, आ रहे हल्द्वानी
यह भी पढ़ें : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे रौतेला के लिए जनसभा, कल प्रभारी मंत्री मदन कौशिक का दौरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।