corona : आज से नेपाली नागरिकों को छोड़ बॉर्डर पर सभी देशों के नागरिकों की आवाजाही पर रोक
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नेपाल के रास्ते भारत आने वाले वीजा पासपोर्ट के साथ सभी देशों के नागरिकों के लिए 13 मार्च से भारत में प्रवेश के लिए रोक लगा दी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2020 10:53 AM (IST)
बनबसा, जेएनएन : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नेपाल के रास्ते भारत आने वाले वीजा, पासपोर्ट के साथ सभी देशों के नागरिकों के लिए 13 मार्च से भारत में प्रवेश के लिए रोक लगा दी है। यह जानकारी देते हुए इमीग्रेशन चेक पोस्ट अधिकारी इंदर सिंह ने देते हुए बताया कि 13 मार्च से नेपाल के नागरिकों को छोड़कर बाकी देशों के वीजा और पासपोर्ट धारकों को नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। यह रोक अग्रीम आदेश मिलने तक जारी रहेगी।
भारतीयों पर कोई रोक नहीं होगी उन्होंने बताया कि भारत से नेपाल जाने वाले वीजा, पासपोर्ट धारक विदेशियों के नेपाल जाने पर कोई रोक नहीं होगी। यह रोक सिर्फ नेपाल से भारत प्रवेश पर होगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय प्रशासन द्वारा नेपाली नागरिकों को मास्क लगाकर ही भारत में प्रवेश किए जाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे। नेपाल से भारत आने वाले नेपाली नागरिक मास्क पहनकर ही भारत में प्रवेश कर सकते है।
एक माह के लिए नेपाल सीमा सील होने की चर्चाओं से सीमा क्षेत्र में हड़कंपकोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा गुरुवार की मध्य रात्रि से अगले एक माह तक सील किए जाने की चर्चाओं से सीमा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों देशों के लोग विभिन्न माध्यमों से इस चर्चा की पुष्टि में लगे रहे। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार से लगने वाली नेपाल सीमा को कोरोना वायरस के चलते सील किए जाने की चर्चा गुरुवार को पिथौरागढ़ और नेपाल के बैतड़ी जनपद में जोरों पर रही। बताया गया कि नेपाली मीडिया में इस तरह के समाचार आने से इस चर्चा ने जोर पकड़ा।
दोनों देशों के लोगों के बीच रोटी-बेटी का संबंध सीमा क्षेत्र में दोनों देशों के लोग हर रोज बड़ी तादात में एक दूसरे देश में अपनी जरू रतों के लिए आते जाते रहते हैं। दोनों देशों के लोगों के बीच रोटी-बेटी का संबंध है। यह चर्चा दोनों देशों में बहुत तेजी से फैली। नेपाल के तमाम पत्रकारों ने सीमांत जिले के पत्रकारों को फोन कर चर्चाओं की पुष्टि की कोशिश की। भारत नेपाल झूला पुल पर तैनात एसएसबी के एचसी पंकज कुमार ने बताया कि सीमा सील किए जाने के संबंध में किसी तरह का कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है। एसएसबी की पुष्टि के बाद सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
साढ़े आठ हजार से अधिक लोगों की हो चुकी जांच मालूम हो नेपाल से भारत आने वाले लोगों की जांच के लिए भारत ने पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत पांच चेक प्वाइंट पर चिकित्सकीय टीम तैनात कर रखी है। इन चेक पोस्ट पर साढ़े आठ हजार से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया।यह भी पढ़ें : कोराना वायरस से बचाव के कारण राशन की दुकानों में पीओएस मशीन पर प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : तिब्बत पर चीनी आधिपत्य के खिलाफ नैनीताल में समुदाय की महिलाओं ने किया शांति पाठ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।