Move to Jagran APP

coronavirus : कोरोना संक्रमितों के मिलने पर हल्द्वानी का बनभूलपुरा 72 घंटे के लिए सील

हल्द्वानी के बनभूलपुरा व आसपास क्षेत्र में पांच कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों के मिलने पर जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट तय कर सख्त कदम उठाए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 06 Apr 2020 08:14 PM (IST)
Hero Image
coronavirus : कोरोना संक्रमितों के मिलने पर हल्द्वानी का बनभूलपुरा 72 घंटे के लिए सील
हल्द्वानी, जेएनएन कोरोना वायरस से रोकथाम को लेकर प्रसाशन ने बनभूलपुरा के बड़े इलाके को सील कर दिया। जिससे करीब 20 हजार की आबादी का संपर्क शहर से कट गया। साफ निर्देश है कि 72 घण्टे तक कोई भी इस एरिया से बाहर नहीं जाएगा और न किसी को यहां आने की अनुमति होगी। खाने व अन्य जरूरी सामान की उपलब्धता को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोरोना पॉजिटिव निकले जमातियों का इस इलाके से कनेक्शन होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

कुमाऊं का बनभूलपुरा इलाका पिछले पांच दिन से चर्चाओं में है। वजह पहले रुदपुर में पकड़े गए तीन जमातियों में कोरोना की पुष्टि होना उसके बाद इलाके मौजूद बाहरी जमात के पांच लोगों में भी यह बीमारी पाई गई। लोगों के साथ प्रसाशन में भी इससे हड़कंप मच गया। जिसके बाद खुफिया विभाग व पुलिस ने संपर्क में आए लोगों और इनके इलाके में जमातियों के मूवमेंट को खंगालना शुरू कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर डीएम सविन बंसल ने हॉटस्पॉट तय कर इन जगहों को सील करने के आदेश देकर 72 घण्टे के लिए पूरी तरह लॉकडाउन करने को कहा। सोमवार सुबह पुलिस टीम ने मलिक का बगीचा व लाइन नंबर 17 को सील कर दिया। फोर्स तैनात करने के साथ बैरीकेड लगाकर रास्तों को बंद कर दिया गया।

आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी होगी।  दोपहर बाद एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव की अगुवाई में यहां स्वास्थ विभाग की टीम भी पहुँच गई। जिसके बाद गली-मोहल्लों में लोगों का हेल्थ चेकअप करना शुरू कर दिया गया। अगर किसी के अंदर कोरोना जैसे लक्षण मिले तो तुरंत जांच करवाई जाएगी। पूर्ण लॉकडाउन का पालन करवाने व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस पर होगा।

राशन और सेनेटाइज की जिम्मेदारी तय

डीएम के मुताबिक इलाके में राशन आदि की आपूर्ति प्रभावित न हो। इसकी जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई है। एरिया में सेनेटाइज का काम नगर आयुक्त को सौंपा गया है। टीमें बनाकर काम किया जाएगा। सीडीओ प्रभारी के तौर पर निगरानी करेंगे। डीएम के मुताबिक डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होगी। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं।

इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

सीएमओ इस क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पूरी टीम भेजेगी। अगर किसी में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो तत्काल जांच कराई जाएगी। नगर आयुक्त सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे। सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही सभी अधिकारी व्यवस्था के अनुसार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस के साए में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रषिक्षण के बाद बनभूलपुरा व आसपास के क्षेत्रों में लोगों की जांच कर रही है। अपर मुख्य चिकितसा अधिकारी डाॅ. रश्मि पंत ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों के पास पीपीई किट, मास्क व अन्य जरूरी उपकरण हैं। कोरोना पाॅजिटिव मिलने वालों के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सैंपल लेने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें 

जमात से लौटे एक और युवक में कोरोना पॉजिटिव, रामनगर में चल रहा था इलाज 

बागेश्‍वर के जंगल मे आग लगने से दो महिलाएं जिंदा जलीं, एक की हालत गंभीर 

15-16 दिन बाद जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, सकते में हल्‍द्वानीवासी 

12-12 घंटे की ड्यूटी कर बेस अस्पताल में टीम के साथ जमे हैं चिकित्सक 

सुशीला तिवारी मेडि‍कल कॉलेज में कोरोना पाॅजिटिव नौ मरीजों के भर्ती होने से हड़कंप 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।