Banbhoolpura Encroachment : तैयारी शुरू होते ही माहौल गर्म, सर्द मौसम में धरने पर बैठे सैकड़ों, पुलिस बल तैनात
Banbhoolpura नैनीताल हाई कोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। बुधवार को रेलवे व प्रशासनिक अमला बनभूलपुरा में पूरे लावलश्कर के साथ उतरेगा।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 28 Dec 2022 10:31 AM (IST)
जासं, हल्द्वानी: Banbhoolpura Encroachment : सर्द मौसम के बीच बनभूलपुरा का अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू होते ही माहौल गर्म है।
कोई अतिक्रमण को ध्वस्त करने को सही ठहरा रहा तो कोई बचाव में बोल रहा है। लेकिन हाई कोर्ट के सख्त आदेश के आगे किसी की नहीं चलने वाली है। कार्रवाई के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। वहीं कार्रवाई के विरोध में थाने के बाहर सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए।
रेलवे अतिक्रमण को लेकर हो रहे प्रदर्शन में लोगों के साथ विधायक सुमित हृदेश, अब्दुल मतीन सिद्दीकी व शोएब अहमद भी धरने पर बैठे हैं।
पांच चौराहे से बनभूलपुरा का रास्ता ब्लॉक
रेलवे भूमि को लेकर पिलर लगाने की कार्रवाई के तहत पांच चौराहे से बनभूलपुरा का रास्ता ब्लॉक किया है। रेलवे बाजार, नया बाजार एवं ताज चौराहे के आसपास के क्षेत्र की दुकानें बंद की गई हैं।
बुधवार को रेलवे व प्रशासनिक अमला बनभूलपुरा में पूरे लावलश्कर के साथ उतरेगा। पिलर लगाने के साथ ही अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए जाएंगे। हाई कोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।