12.57 करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने पर बैंक ने नीलाम किया अमोर होटल nainital news
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने कर्ज की रकम न चुकाने पर शहर के रामपुर रोड स्थित नामी अमोर होटल को शुक्रवार को नीलाम कर दिया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 18 Jan 2020 12:02 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने कर्ज की रकम न चुकाने पर शहर के रामपुर रोड स्थित नामी अमोर होटल को शुक्रवार को नीलाम कर दिया। अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार, होटल की नीलामी के लिए किए गए ई-टेंडर में सबसे अधिक राशि कारोबारी दिलीप सिंह अधिकारी की ओर से भरी गई थी, जिसे देखते हुए उन्हें होटल का मालिकाना हक सौंप दिया गया है। बैंक के अधिकारियों के अनुसार, होटल के पूर्व मालिक मोहित नेगी ने बैंक से वर्ष 2011 में करीब नौ करोड़ का ऋण लिया था, जिसका भुगतान समय से न किए जाने के कारण मोहित नेगी का खाता वर्ष 2015 में एनपीए हो गया था।
बैंक के चीफ मैनेजर नवनीत शर्मा ने बताया कि तमाम नोटिस भेजने के बाद भी खाताधारक ने लंबे समय तक भुगतान नहीं किया। इस पर वर्ष 2017 में भी बैंक ने अपनी रिकवरी के लिए होटल को कब्जे में लेने की तैयारी की थी, जिसकी डीएम की ओर से भी अनुमति मिल गई थी। लेकिन मोहित के उस समय कुछ किस्तें जमा करने के कारण बैंक ने कुछ दिनों का और समय दे दिया था। लेकिन उसके बाद भी नियमित समय पर रकम का भुगतान नही किया, जिससे ऋण की रकम ब्याज सहित 12.57 करोड़ के करीब पहुंच गई। इसे देखते हुए बैंक के अधिकारियों ने 28 दिसंबर 2019 को समाचार पत्रों में विज्ञापन देने के साथ ही होटल पर भी नोटिस चस्पा किया और 13 जनवरी को होटल को अपने कब्जे में ले लिया था।
एक महीने बाद नए नाम के साथ खुलेगा होटल का ताला
होटल के नए स्वामी के वकील आजाद खान ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूर्ण भले ही हो गई हो, लेकिन अभी इसमें बहुत से कागजी कार्रवाई होनी है। जिसमें कम से कम एक से दो महीने का समय लग सकता है। इसके बाद ही होटल अपने नए नाम के साथ खुल पाएगा। इस दौरान की सभी बुकिंग कैंसिल हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें : पर्यटन कारोबार पर मंदी की मार, 40 फीसद घटे पर्यटक, होटल कर रहे कर्मियों की छंटनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।