Move to Jagran APP

Bareilly Fun City Accident: आखिर क्‍यों केवीएम स्कूल प्रबंधन ने बोला झूठ? अंजलि की सहेलियों ने राज से उठाया पर्दा

Bareilly Fun City Accident केवीएम स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से 12वीं की छात्रा अंजलि रावत की मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन ने दावा किया था कि अंजलि अचानक गिर गई लेकिन उसकी सहेलियों ने बताया कि वह नहाने के लिए उतरी थी और डूब गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अंजलि के पेट में पानी पाया गया है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

By Deep belwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 17 Nov 2024 02:18 PM (IST)
Hero Image
Bareilly Fun City Accident: स्वजन से सवालों से बच रहा स्कूल प्रबंधन। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Bareilly Fun City Accident: 12वीं का छात्रा अंजलि रावत की मौत के मामले में केवीएम स्कूल प्रबंधन की लापरवाही धीरे-धीरे उजागर होने लगी हैं। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना था कि अंजलि फन पार्क में अचानक गिर गई थी। उसे दो अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।

वहीं अब अंजलि के साथ गई सहेलियों ने पुलिस को बताया कि अंजलि फन पार्क में नहाने के लिए उतरी थी। इसी दौरान वह पानी में डूब गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अंजलि के पेट में पानी पाया गया है।

मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर नैनी व्यू कालोनी निवासी राजेंद्र सिंह रावत आर्मी में नायब सूबेदार हैं और इस समय शाहजहांपुर में सेवा दे रहे हैं।उनकी 12 वर्षीय बेटी अंजलि रावत हीरानगर स्थित केवीएम पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी और बोर्ड परीक्षा की तैयारियां कर रही थी।

बच्चों का टूर लेकर बरेली के फन सिटी पार्क गया था स्‍कूल प्रबंधन

14 नवंबर को स्कूल प्रबंधन बच्चों का टूर लेकर बरेली के फन सिटी पार्क गया था। टूर में बच्चों को लेकर जाने की दो बातें सामने आ रही हैं। स्कूल का एक स्टाफ 240 व दूसरा 170 बच्चे होने की बात कह रहा है। खैर 14 नवंबर को संदिग्ध हालत में फन पार्क में छात्रा अंजलि की मौत हो गई थी। जहां से स्कूल प्रबंधन छात्रा की लाश लेकर हल्द्वानी पहुंच गया था।

घर में लाश पहुंचते ही क्षेत्रवासियों की भीड़ एकत्र हो गई। विरोध होने पर एंबुलेंस में छात्रा का शव छोड़कर फरार हो गए थे। अपने बचाव में स्कूल प्रबंधन ने कहा था कि छात्रा फन पार्क में खड़ी थी। अचानक गश खाकर वह पानी में गिरी। छात्रा के मौत के मामले में मुखानी पुलिस ने 15 नवंबर को स्कूल प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या की धारा में जीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआइआर) की थी। यह प्राथमिकी बरेली के इज्जतनगर थाने को ट्रांसफर होगी, क्योंकि घटनास्थल वहीं का है।

इधर, मुखानी पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार व शनिवार को अंजलि के साथ गई दोस्तों से मौखिक पूछताछ की। सहेलियों ने बताया कि ड्रेस चेंज कर कई बच्चे फन पार्क में नहाने के लिए उतरे थे। जिसमें अंजलि भी शामिल थी। नहाने के दौरान अंजलि पानी में जाते ही डूब गई। उसके बेहोश होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अस्पताल पहुंचाया था।

अंजिल के पेट में निकला पानी

अंजलि की पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आने भले ही बाकी हो, लेकिन कई जानकारियां सामने आने लगी हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में अंजलि के पेट में पानी मिला है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पानी में वह काफी देर तक रही होगी।

अब इन सवालों से घिरा स्कूल प्रबंधन

  • फन पार्क में यदि बच्चों को नहाने के लिए उतारा गया तो उनकी निगरानी में लापरवाही क्यों बरती गई?
  • अंजलि नहाने के दौरान काफी देर तक पानी में रही होगी, झटपटाई होगी, लेकिन स्कूल प्रबंधन की नजर क्यों नहीं पड़ी?
  • स्कूल प्रबंधन व टूर पर गई छात्राओं के अलग-अलग बयान क्यों?
  • स्कूल प्रबंधन झूठ बोलकर आखिर क्या दर्शाना चाह रहा?
छात्रा अंजलि रावत कपड़े चेंज कर नहाने के लिए गई थी। उसकी सहेलियों ने मौखिक पूछताछ में ये बातें बताई हैं। इस पूरे मामले की जांच बरेली की इज्जतनगर पुलिस करेगी। छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट में पानी मिला है। - विजय मेहता, थानाध्यक्ष, मुखानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।