Move to Jagran APP

Nainital News : नैनीताल को पर्वतीय शैली में संवारने की कवायद और तेज, दूसरे चरण का काम शुरू

नैनीताल को पर्वतीय शैली में संवारने की कवायद और तेज हो गई है।डीएम धीराज गर्ब्याल ने तल्लीताल बाजार में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही तल्लीताल डांठ रोडवेज बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 09:14 AM (IST)
Hero Image
Nainital News : नैनीताल को पर्वतीय शैली में संवारने की कवायद और तेज, दूसरे चरण का काम शुरू
जागरण संवाददाता, नैनीताल : नैनीताल को पर्वतीय शैली में संवारने की कवायद और तेज हो गई है। पहले चरण में किए गए कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब दूसरे चरण में अन्य स्थलों को भी संवारने का कार्य शुरू हो चुका है।

दूसरे चरण का कार्य पूरा होने के बाद मल्लीताल बड़ा बाजार और तल्लीताल डांठ नए रूप में नजर आएगा। डीएम निर्माण कार्य का जायजा लेने के साथ ही नए चिन्हित स्थलों पर कार्य शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कार्यदाई संस्था को दिए।

मंगलवार को डीएम धीराज गर्ब्याल ने तल्लीताल बाजार में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही तल्लीताल डांठ, रोडवेज बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए। जिसके बाद वह मल्लीताल स्थित ओपन एयर थिएटर का निरीक्षण करने पहुंचे।

डीएम ने बताया कि पहले चरण में शहर के तल्लीताल और मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, ओपन एयर थिएटर, खड़ी बाजार का कार्य शुरू किया गया था। जो कि लगभग पूरा होने को है। तल्लीताल बाजार का कार्य भी आधा हो चुका है। दूसरे चरण में मल्लीताल बड़ा बाजार और राम सेवक सभा क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए बिजली की पोल को संबंधित विभाग हटा रहा है।

दूसरे चरण में तल्लीताल डांठ और रोडवेज बस अड्डे का भी सुंदरीकरण किया जाना है। पुलिस चौकी को डांठ से बिशप शा स्कूल की ओर विस्थापित करना है। रोडवेज बस अड्डे के एक हिस्से में सुंदरीकरण कार्य कर उसे बिशप शॉ स्कूल की तर्ज पर संवारा जाना है। उन्होंने बताया कि जल्द ही तल्लीताल डांठ में सुंदरीकरण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

मस्जिद के आगे भी सड़क चौड़ीकरण की बन रही योजना

शहर के मस्जिद तिराहे से अंडा मार्केट तक नाले को पाटकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। ऐसे में अब जिला प्रशासन मस्जिद के सामने सड़क का चौड़ीकरण कर सड़क में टू-वे यातायात संचालित करने की योजना पर भी कार्य कर रहा है। डीएम ने नाला नंबर 23 का निरीक्षण करने के साथ ही मस्जिद के समीप सड़क चौड़ीकरण को लेकर निरीक्षण कर संभावनाएं तलाशी।

चीना बाबा तिराहे से अंडा मार्केट तक चौड़करण के निर्देश

डीएम ने बताया कि चीना बाबा तिराहे से अंडा मार्केट तक यदि नाले को पाट दिया जाए तो सड़क में टू-वे ट्रैफिक चलाया जा सकता है। ऐसे में मस्जिद के सामने का हिस्सा संकरा है। जिसके लिए डीएसए फ्लैट्स मैदान में पिलर खड़े कर सड़क का चौड़ीकरण किया जा सकता है। अधिकारियों को चौड़ीकरण का प्लान और एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।