यात्री कृपया ध्यान दें : दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच अब हफ्तेभर संचालित होगी हवाई सेवा
दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच सप्ताह में चार दिन संचालित हवाई सेवा शनिवार से सप्ताह के सातों दिन शुरू हो गई है। साथ ही एयरपोर्ट में एविएशन टर्बाइन फ्यूल सिस्टम (एटीएफ) स्थापित किया
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 02 Jun 2019 12:46 PM (IST)
पंतनगर, जेएनएन : दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच सप्ताह में चार दिन संचालित हवाई सेवा शनिवार से सप्ताह के सातों दिन शुरू हो गई है। साथ ही एयरपोर्ट में एविएशन टर्बाइन फ्यूल सिस्टम (एटीएफ) स्थापित किया गया है। विमानों को पंतनगर से भी ईंधन मिल सकेगा। जिसका औपचारिक उद्घाटन आज क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट करेंगे। पंतनगर से दिल्ली-दून के बीच हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि, अब तक सप्ताह में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार) विमानों का संचालन कर रही हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया ने आज (शनिवार) से अपनी उड़ानें सातों दिन यानी प्रतिदिन कर दी हैं। एयर इंडिया दिल्ली-पंतनगर-देहरादून हवाई मार्ग पर एटीआर-72 (72 सीटर) विमानों का संचालन करेगी। पंतनगर एयरपोर्ट पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से स्थापित एटीएफ से विमानों को पंतनगर में भी ईंधन मिल सकेगा।
मालूम हो कि अभी तक विमान दिल्ली से देहरादून एवं वापसी का ईंधन लेकर उड़ान भरते थे। इस प्रक्रिया में भार बढ़ जाने के चलते 72 सीटर विमान में अधिक से अधिक 45 यात्री ही सफर कर पाते थे। अब पंतनगर में एटीएफ शुरू होने से विमान एक तरफ का ही ईंधन लेकर उड़ान भरेंगे, जिससे भार कम होगा और अधिक (72) यात्री सफर कर सकेंगे। डायरेक्टर-पंतनगर एयरपोर्ट एसके सिंह ने बताया कि जल्द ही स्पाइस जेट द्वारा कानपुर व मुबई भी पंतनगर से कनेक्ट हो रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले वर्ष के प्रयासों में शुरू हुई देहरादून व पिथौरागढ़ के लिए भी शीघ्र ही विमान सेवा शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर से केदारनाथ आने का है प्लान, तो 15 जून तक टाल दें; ये है वजहलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।