Bhimtal Accident: बिजली का पोल लेकर जा रहा पिकअप खाई में गिरा, छात्रा की मौत; सात लोग घायल
भीमताल से ऊर्जा निगम के ठेकेदार का एक पिकअप वाहन विद्युत पोल लेकर ओखलकांडा की ओर जा रहा था। पटरानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पटरानी निवासी नीमा परगांई (20) पुत्री दुर्गादत्त निवासी की मौत हो गई। साथ ही चालक अरुण मनोज भट्ट प्रेमा परगाई चनी परगाई निखिल राणा देवेंद्र सिंह और भोला घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है।
जागरण संवाददाता,
भीमताल। ओखलकांडा के थाना खनस्यूं क्षेत्र में बुधवार शाम विद्युत पोल लेकर जा रहा पिकअप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंचे धारी एसडीएम केएन गोस्वामी और खनस्यूं थाना पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से एसटीच हल्द्वानी भेजवाया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।
हल्द्वानी एमबीपीजी की छात्रा थी नीमा
एसडीएम धारी केएन गोस्वामी ने कहा कि
हादसे में एक युवती की मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक को आपदा के तहत उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ऊर्जा निगम का काम कराने वाले ठेकेदार ने वाहन को हायर किया था। जानकारी मिली है कि पटरानी के पास रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से गाड़ी खाई में गिर गई। गाड़ी का इंश्योरेंस है या नहीं, इसकी जांच करवाई जाएगी। क्योंकि, अगर गाड़ी का इंश्योरेंस होगा तो पीड़ित के स्वजन को मुआवजा मिल सकता है।-
काजल रैकुनी, एसडीओ ऊर्जा निगम भीमताल