बाइक चोरी कर वर्कशॉप में काटने के बाद बेच देते थे पाट्र्स, 16 बाइक संग दो आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की 16 बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे कटी हुई कई बाइक के पाटर्स भी बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 24 Mar 2020 02:30 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : रुद्रपुर पुलिस ने चोरी की 16 बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे कटी हुई कई बाइक के पाटर्स भी बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपितों ने बताया कि वे रुद्रपुर से कई वाहन चुरा चुके हैं। चुराने के बाद वे वाहनों को काटकर उनके पाट्र्स बेच देते थे।
मुखबिर की सूचना पर धरे गए आरोपित
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह मुखबिरों से सूचना मिली गंगापुर रोड पर एक वर्कशॉप में चोरी की बाइक काटी जाती है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह, आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी जय प्रकाश, कांस्टेबल अनुज वर्मा और भूपेंद्र सिंह गंगापुर रोड पर पहुंच गए। जहां पुलिस को देख दो युवक भागने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मूलरूप से फरीदाबाद, हरियाणा और हाल प्रीत विहार निवासी साजिद पुत्र तसब्बर हुसैन और इंदिरा काॅलोनी, गली नंबर एक निवासी परवेश शर्मा पुत्र संतोष शर्मा बताया।35 से अधिक बाइक चुरा चुके हैं आरोपित
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की करीब 16 बाइक समेत कई अन्य कटी हुई बाइक बरामद की। कोतवाल कैलाश चंद्र भटट ने बताया कि पूछताछ में साजिद और परवेश ने बताया कि वह अब तक रुद्रपुर क्षेत्र से 35 से अधिक बाइक चुरा चुके हैं। इसके बाद वह साजिद की वर्कशॉप में बाइक को काटकर अलग अलग पाटर्स में बेच देते हैं।
यह भी पढ़ें
= उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों के मामले में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला = कोरोना से निजात पाने के लिए किए जा रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान, जानिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।