नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट को लेकर सियासत तेज, भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी हलचल
भाजपा या कांग्रेस, किसी ने भी लोक सभा टिकट को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं दी है, लेकिन रह-रहकर दावेदार होर्डिंग, बैनर व बयानों में दिखने लगे हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 05 Jan 2019 07:33 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव के केवल चार महीने ही शेष रह गए हैं। अभी तक भाजपा या कांग्रेस, किसी ने भी टिकट को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं दी है, लेकिन रह-रहकर दावेदार होर्डिंग, बैनर व बयानों में दिखने लगे हैं। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए जहां भाजपा में हलचल तेज हो गई है, वहीं कांग्रेस में जबरदस्त अंदरूनी कलह है।
दोनों दलों के एक-दो नेताओं को छोड़ दें, तो किसी ने भी खुलकर सार्वजनिक रूप से टिकट के लिए दावेदारी नहीं ठोकी है। पिछले तीन दिनों से भाजपा सरकार में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य का नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से दावेदारी के दावे किए जा रहे हैं। वहीं विधायक व पूर्व मंत्री बंशीधर भगत भी पहले ही दावेदारी कर चुके हैं। इसके लिए वह लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण भी करने लगे हैं। पूर्व सांसद बलराज पासी ने हल्द्वानी में घर खरीदकर अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैं। इन सभी दावेदारों की बात वर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी पर टिकी है। कोश्यारी पुराने नेता हैंं। अगर उम्र सीमा का बंधन नहीं रहेगा, तो वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, वह कई बार उम्र का हवाला दे चुके हैं।
वहीं जहां तक कांग्रेस का सवाल है, लगातार दावेदारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। समर्थकों में चर्चा तेज है कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से चुनाव लड़ेंगी, जबकि पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के समर्थक उन्हें टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं। फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इस बीच तमाम अन्य दावेदार भी कूद गए हैं। पूर्व सांसद एमपी सिंह व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने भी होर्डिंग व पोस्टर से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी व पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे आनंद रावत का नाम भी लोगों की जुबां पर है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रयाग दत्त भट्ट ने भी शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर टिकट की दावेदारी का दावा किया है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेेस प्रदेश प्रभारी बोले, असली एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी हैं
यह भी पढ़ें : मेयर जता रहे जनता का आभार, मगर काफिले में अफसर बैठे रहे लाचार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।