भूख से मरने की झूठी खबर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले भाजपा पार्षद पर मुकदमा
वार्ड नंबर आठ में रहने वाले लोगों की भूखे मरने की सूचना सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले पार्षद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 28 Mar 2020 07:17 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : वार्ड नंबर आठ में रहने वाले लोगों की भूखे मरने की सूचना सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले पार्षद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रशासन इस समय भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। शोसल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सोशल मीडिया में ट्रांजिट कैंप निवासी और वार्ड नंबर आठ से पार्षद शिव कुमार गंगवार ने एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने वार्ड नंबर आठ के लोगों के भूखे मरने का मैसेज पोस्ट किया था। साथ ही शहर में कर्फ्यू लगने की बात भी कहीं थी। इस पर कई सामाजिक संगठनों ने वार्ड में भोजन पहुंचाने के लिए उनसे संपर्क किया लेकिन नंबर बंद मिला। इसके बाद पार्षद शिव कुमार गंगवार ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को भी वार्ड के लोगों के भूखे मरने की सूचना पोस्ट की।हरकत में आई पुलिस सामाजिक संगठनों के साथ वार्ड नंबर आठ पर पहुंच गई। जहां पर लोग पार्षद की पोस्ट के बाद घरों से बाहर आए हुए थे। पुलिस ने पार्षद से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अपना नंबर बंद कर दिया। इसे देखते हुए पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धारा 188, 269 और 505 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
= जल संस्थान के जिस टैंक से ग्रामीणाें को होती है पानी की सप्लाई उसमें युवक का शव मिला = दारोगा सुरेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट की नेकी से बलजीत के घर गूंज उठी किलकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।