Move to Jagran APP

भाजपा ने 11 विधायकों और तीन मेयरों को दी नैनीताल संसदीय सीट की जिम्मेदारी

भाजपा ने प्रचार से पहले इलेक्शन मैनेजमेंट के तहत नैनीताल संसदीय सीट पर 11 विधायकों व तीन मेयर को जीत को दोहराने की जिम्मेदारी दे दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 24 Mar 2019 09:53 AM (IST)
Hero Image
भाजपा ने 11 विधायकों और तीन मेयरों को दी नैनीताल संसदीय सीट की जिम्मेदारी
हल्द्वानी, जेएनएन : भाजपा ने प्रचार से पहले इलेक्शन मैनेजमेंट के तहत नैनीताल संसदीय सीट पर 11 विधायकों व तीन मेयर को जीत को दोहराने की जिम्मेदारी दे दी है। चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक में भी इन जनप्रतिनिधियों को यह संदेश दिया गया है।

भाजपा की चुनाव संचालन समिति में 79 पदाधिकारियों में से 11 विधायक और तीन मेयर भी हैं। रुद्रपुर में इस समिति की पहली बैठक थी। इसमें अधिकांश विधायक व तीनों मेयर मौजूद रहे, जिन्हें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में जीत के प्रदर्शन को दोहराना है। यहां तक कि संचालन के दौरान यह भी कहा गया कि विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सांसद प्रत्याशी को 25-25 हजार वोटों से जिताना होगा। राज्य का शीर्ष नेतृत्व भी इस बात से खुश है कि कांग्रेस के गढ़ वाले इस सीट पर पहली बार 14 में से 11 विधायक अपनी पार्टी के हैं।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election : करीबियों के काम नहीं आई कोश्यारी की कुर्बानी

यह भी पढ़ें : कोश्यारी व खंडूड़ी चाहते तो कौन रोक सकता था उनका टिकट : अजय भट्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।