पत्नी से झगड़े के बाद घर से भाजपा नेता के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला nainital news
संदिग्ध परिस्थितियों में रुद्रपुर के भाजपा नेता के पुत्र की मौत हो गई। उसका शव बत्रा कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 29 Nov 2019 12:10 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा नेता के पुत्र की मौत हो गई। उसका शव बत्रा कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। घटना क्षेत्र उत्तर प्रदेश की बिलासपुर कोतवाली का होने का कारण सीओ बिलासपुर और प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मध्य रात्रि रेलवे स्टेशन मास्टर रुद्रपुर द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित पुलिस चौकी को रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा होने की सूचना दी जिस पर चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी बोविंद्र शर्मा मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर सीओ बिलासपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिलासपुर भी मौके पर पहुंच गए । मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त अजय सरदार उम्र 26 वर्ष पुत्र किरन सरदार निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के रूप में होने पर रात्रि लगभग 2:00 बजे ट्रांजिट कैम्प पुलिस को सूचना दी। ट्रांजिट कैंप पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन तुरंत बिलासपुर पहुंच गए। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी बिलासपुर माधव सिंह बिष्ट ने बताया परिजनों से पूछताछ में सामने आया की अजय का झगड़ा कल रात अपनी पत्नी के साथ हुआ था उसके बाद वह घर से नाराज होकर चला गया था उसके बाद उसका कुछ पता नहीं लगा प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : बेटी की शादी में दान-दहेज देने का झांसा देकर लेते थे 25 हजार लेती थी ये संस्था, सात पर मुकदमा
यह भी पढ़ें : बिना नंबर की बाइक रोकना पुलिस को पड़ा महंगा, बारातियाें के साथ मिलकर पीटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।