Move to Jagran APP

भाजपा विधायक चैंपियन ने फिर दिए कई विवादित बयान, बोले अब डिप्‍टी सीएम बनूंगा

खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन का कहना है कांग्रेस हो या भाजपा दोनों दल उन्हें समझ नहीं पाए इसलिए उन्हें सम्मान नहीं मिला।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 02 May 2019 07:04 PM (IST)
Hero Image
भाजपा विधायक चैंपियन ने फिर दिए कई विवादित बयान, बोले अब डिप्‍टी सीएम बनूंगा
नैनीताल, जेएनएन। खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन का कहना है कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों दल उन्हें समझ नहीं पाए, इसलिए उन्हें सम्मान नहीं मिला। अब वह उत्तराखंड के बजाय उत्तर प्रदेश से सियासत करेंगे। बोले वह मंत्री नहीं बल्कि डिप्टी सीएम बनेंगे। विधायक देशराज पर तंज कसते हुए कहा कि चैम्पियन को गाली देकर नेता बनना चाहता है, जो वह होने नहीं देंगे।

बोले उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में लोग खाने के लिए जीते हैं। कलेंडर में अवकाश तलाशते हैं। सचिवालय में पांच दिन कार्यदिवस कर दिए गए। राज्य हड़ताल प्रदेश बन गया है। हड़ताल करनी हो तो जापान की तरह उत्पादन बढ़ाने की तरह काम करना चाहिए। बोट हाउस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चैम्पियन ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि 2009 में रावत को सांसद बनाया, मगर जब मेरे खिलाफ़ साजिश रची तो उन्हें सीएम से हटवा दिया। कहा कि रेणुका रावत मर्द है जबकि हरीश रावत नामर्द हैं। इसलिए उन्हें हरिद्वार से भागना पड़ा। दोहराया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने लोकतांत्रिक हत्या कर सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया। समाज मे क्रांति लाना लक्ष्य बताते हुए कहा कि वह निष्काम भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं।राजनीति समाजसेवा का जरिया है। नैनीताल को पर्वतों का राजा की संज्ञा देते हुए कहा कि यह शहर सद्भाव की मिसाल है।

यह भी पढ़ें : हल्‍द्वानी की श्रेया पांडेय ने हासिल किया देश में तीसरा स्‍थान, नैनीताल की कंचन ने भी किया कमाल

यह भी पढ़ें : प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा चैंपियन व कर्णवाल के खिलाफ चुनाव के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।