Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown Day 3 : लॉकडाउन में दूल्हा लेकर आया बरात, हवालात में गुजरी रात

ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में शुक्रवार को बिना अनुमति के कुछ लोग बरात लेकर आ गए थे। पुलिस प्रशासन को जब इसकी खबर लगी तो वर-वधू दोनों पक्षों के लोगों की फजीहत हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 27 Mar 2020 09:42 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Lockdown Day 3 : लॉकडाउन में दूल्हा लेकर आया बरात, हवालात में गुजरी रात
खटीमा/ऊधमसिंनगर जेएनएन : एक तरफ जहां काेरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन पर रखा गया है। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है, पीएम से लेकर सीएम तक सोशल डिस्‍टेंसिंग की बात कर रहे हैं। हालात की गंभीरता को समझते हुए लाेग भी सतर्कता भी बरत रहे हैं। तमाम सारे लोगों ने शादी समेत अन्‍य पार्टियों को स्‍थगित कर दिया है। लेकिन कुछ लोग हैं जाे स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। उत्‍तराखंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में शुक्रवार को बिना प्रशासन की अनुमति के कुछ लोग बरात लेकर आ गए थे। पुलिस प्रशासन को जब इसकी खबर लगी तो वर-वधू दोनों पक्षों के लोगों की अच्छी खासी फजीहत हो गई। दूल्हे के साथ आए बारातियों को पूरी रात हवालात में काटनी पड़ी। यही नहीं निकाह कराने आए काजी और दूल्हन के पिता व भाई को भी थाने पर गुजारनी पडी। दूसरे दिन पुलिस ने थाने से जमानत तो दे दी लेकिन बिना शादी के बरात को वापस लौटनाा पड़ा। पुलिस ने इस मामलें में दोनों पक्षों के आठ लोगों पर धारा 144 के उलघंन में निकाह से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

बिना अनुमित लिए पहुंच गए थे बरात लेकर

गए थे नामज पढ़ने, रोजे गले पड़ गए। इस घटना के साथ यह कहावत यहा ठीक बैठ रही है। खटीमा बाजार चौकी प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि किच्छा पुलभट्टा के सिरौलीकला से एक दूल्हा शादी रचाने के लिए इस्लामनगर मोहल्ले में गुरुवार की रात पहुंचा था। वह लॉकडाउन व धारा 144 का सख्ती से अनुपालन कराने को इस्लामनगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें खानका मजार रजा मस्जिद के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। कार में बैठक चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पुलभट्टा क्षेत्र से एक बारात लेकर यहां आया हुआ है। जिस पर पुलिस कर्मी वार्ड तीन इस्लामनगर निवासी निजाकत के घर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि उसके घर में लोगों की भीड़ एकत्र थी। निकाह का समारोह चल रहा है।

थाने में कटी दूल्हे की रात, जमानत मिली, बिना शादी के लौटे

चौकी प्रभारी चौहान ने विवाह सामरोह को रोक दिया। इस मामले में वार्ड 19 सिरौलीकला रजा मस्जिद पुलभट्टा किच्छा निवासी दूल्हा फईम, उसके पिता सलीम, काजी सैयद मो.अली, चालक कासिम, वार्ड 18 सिरौलीकला निवासी रिश्तेदार मो.अहमद, वार्ड तीन रजा मजिस्द इस्लानगर निवासी दूसरे पक्ष के पिता निजाकत, भाई अरबाज व सहबाज को गिरफ्तार कर लिया। जिनके विरद्घ धारा 188, 269, 270, 271 के तहत मुकदमा दर्ज किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को थाने से जमानत दे दी गई है। दूल्हे को बिना शादी के लौटना पडा । इधर, यह बताया भी बताया जा रहा है बरात इस्लामनगर में उसी मोहल्ले के नजदीक पहुंची थी। जहां तीन दिन पूर्व सात कोरोना के संदिग्ध मिले थे। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा हुआ है।

यह भी पढें 

= बस जैसे भी हो घर पहुंच जाएं...यही सोच सैकड़ाेंं किमी पैदल सफर पर निकल पड़े लोग 

उत्तराखंड में 855 विचाराधीन बंदी व कैदियों की रिहाई का रास्ता साफ 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।