रुद्रपुर में बैंगन का 'पेड़', सीढ़ी से तोड़ते हैं सब्जी
रु्द्रपुर में बैंगन की लंबाई करीब 11 फीट पहुंच गई है। बागबां सीढ़ी लगाकर बैगन तोड़ रहा है और इस अनोखे पौधे को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्सुकता है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 10 Nov 2018 07:10 PM (IST)
मनीष पांडेय, रुद्रपुर : किचन गार्डन के एक 'पेड़' ने दिल गार्डन-गार्डन कर दिया है। जहां बैंगन के अन्य पौधों की लंबाई बमुश्किल तीन फीट होती है, वहीं इसकी लंबाई करीब 11 फीट पहुंच गई है। बागबां सीढ़ी लगाकर बैगन तोड़ रहा है और इस अनोखे पौधे को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्सुकता है। बैगन इस कदर आ रहा है कि पड़ोसी भी छककर खा रहे हैं। कहावत है कि आने वाले समय में इंसान का कद इतना छोटा हो जाएगा कि सीढ़ी लगाकर बैंगन और टमाटर तोडऩा होगा, लेकिन जिले के एक गांव में यह अभी से ही सच साबित हो गया है।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पांच मंदिर के पास इलेक्ट्रिक सामान की दुकान चलाने वाले राजू अरोरा के जाफराबाद गांव स्थित घर में यह 'पेड़' है। उन्होंने किचन गार्डन में कई तरह की सब्जियां उगाई हैं। इनमें बैगन के तीन पौधे भी शामिल हैं। राजू अरोरा ने बताया कि बैंगन के तीनों पेड़ तीन साल पहले रोपे गए। इसके बाद उनकी लंबाई बढ़ती गई। तीन साल बाद अब ये करीब 11 फीट लंबे हो गए हैं। इन्हें देखकर हर कोई अचंभित है। लंबाई ज्यादा होने के कारण बैंगन तोडऩे के लिए वह सीढ़ी का प्रयोग करते हैं।
साल भर आते हैं बैगन : पेड़ पर सालभर बैगन आ रहा है। यानी हर मौसम में खाने की सब्जी मिल रही है। राजू अरोरा ने बताया कि बैगन की सब्जी स्वयं खाने के साथ ही पड़ोसियों को भी खिला रहे हैं। जबकि बैगन की लंबाई के बारे में जानने के बाद लोग उसे देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं।
किचन गार्डन मेंं हैं कई सब्जियां : पेशे से व्यापारी राजू अरोरा को बागवानी का शौक है। उन्होंने घर के पास बैंगन के अतिरिक्त लाई, हल्दी, मूली, धनिया, अमरूद, आंवला, करौंदा, नीबू आदि रोपे हैं। उन्होंने बताया कि घर के सभी कार्यों के अतिरिक्त वह किचन गार्डन में भी रोज दो घंटे का समय देते हैं।
बैगन के पौधे सामान्य रूप से तीन से चार फीट के ही होते हैं। जबकि टमाटर की कुछ प्रजातियां चार मीटर तक लंबी हो जाती हैं। 11 फीट तक लंबा बैगन का पौधा वाकई आश्चर्यजनक है। पौधे की जांच की जाएगी। -डॉ. रामेश्वर ङ्क्षसह, जिला उद्यान अधिकारी, रुद्रपुर
पौधे की ज्यादा लंबाई होने के कई कारण होते हैं। कई बार कंपोस्ट खाद के ऊपर पौधा उगता है तो न्यूट्रीशियंस ज्यादा मिलने के कारण पौधा लंबा हो जाता है। रोशनी कम मिलने पर भी पौधा तेजी से रोशनी की ओर भागता है, जिससे लंबाई तेजी से बढ़ती है। -डॉ. मनोज राधव, कृषि वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष सब्जी विज्ञान विभाग, पंतनगर विवियह भी पढ़ें : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास हाथी ने लूटा राशन, वन विभाग ने फायरिंग कर भगाया
यह भी पढ़ें : गलियारों पर अतिक्रमण, खुराक के लिए आबादी में गजराज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।