Move to Jagran APP

दहेज में सस्‍ते इलेक्‍ट्राॅनिक सामान दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाले भाई रिमांड पर

निर्धन कन्याओं के विवाह में सस्ते दामों में इलेक्ट्रॉनिक सामान मुहैया कराने के नाम पर दो सगे भाइयों ने ट्रस्ट के माध्यम से हजारों लोगों से 28.75 करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 10 May 2019 09:59 AM (IST)
Hero Image
दहेज में सस्‍ते इलेक्‍ट्राॅनिक सामान दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाले भाई रिमांड पर
काशीपुर, जेएनएन : निर्धन कन्याओं के विवाह में सस्ते दामों में इलेक्ट्रॉनिक सामान मुहैया कराने के नाम पर दो सगे भाइयों ने ट्रस्ट के माध्यम से हजारों लोगों से 28.75 करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस दोनों भाइयों को 48 घंटे की रिमांड पर लेकर रकम बरामदगी में जुटी हुई है। 

28 अप्रैल को लोगों ने जसपुर-खुर्द स्थित सत्यधाम ट्रस्ट पर एकत्र होकर हंगामा खड़ा कर दिया था। सत्यधाम संस्था व मानव सेवा एवं जनकल्याण समिति अध्यक्ष पर हजारों लोगों से करीब सौ करोड़ रुपये ठगी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम जुनवाई तहसील गुन्नौर जिला संभल उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद बिलाल पुत्र अली अहमद की तहरीर पर मानव सेवा एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, उनकी पत्नी कोषाध्यक्ष नीरु यादव, ओमवीर के भाई महेंद्र सिंह यादव, पिता राजेंद्र सिंह यादव, मौसेरे भाई विनोद यादव, राजू कश्यप निवासी किला खेड़ा रामनगर, शिवओम पुत्र यादराम व साडू इंद्रपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज कर लिया था। जबकि आइटीआइ थाना पुलिस ने सत्याधाम संस्था अध्यक्ष महेंद्र यादव, पत्नी सुरभि, मौसेरा भाई सोनू उर्फ राज और साले विकास के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। दो मई को पुलिस ने महेंद्र व ओमवीर यादव को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया था।

पुलिस ने दोनों आरोपितों की रिमांड के लिए एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना-पत्र दाखिल किया था। गुरुवार को पुलिस को एसीजेएम कोर्ट काशीपुर से दोनों आरोपितों की 48 घंटे की रिमांड मिल है। जांच अधिकारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि दोनों को गुरुवार सुबह 12 बजे रिमांड पर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपितों से रकम व सामान बरामद करने में जुटी है। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल में अधिवक्ता को चाकू मारा, तलवार से गला रेतने की कोशिश

यह भी पढ़ें : एडीबी प्रोजेक्‍ट के घपलेबाज नहीं बचेंगे, जल संस्थान के जीएम की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।