Move to Jagran APP

लॉरेंस बिश्नोई गैंग नहीं यूपी के इस शख्‍स ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी थी 2 Cr. की रंगदारी, एक गलती पड़ी भारी

पुल‍िस की ग‍िरफ्त में आए अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से बेरोजगार है। उसे मोबाइल की लत लग चुकी है। सोशल मीडिया पर वह सक्रिय रहता है। देश के कई यूट्यूबर को फॉलो करता है। लॉरेंस की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया में पढ़ता है। उसके गैंग के दहशत के बारे में सुना। इसलिए इसी गिरोह का सदस्य बनकर फोन किया।

By Deep belwal Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 19 Nov 2024 01:48 PM (IST)
Hero Image
यूट्यूबर सौरभ जोशी, पुल‍िस की ग‍िरफ्त में आरोपी अरुण।
दीप बेलवाल,  हल्द्वानी। यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले अरुण ने करन बिश्नोई बनकर यूट्यूबर सौरभ जोशी (Youtuber Sourav Joshi) से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के भीतर आरोपी करन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पत्र देने के बाद कॉलोनी के बाहर ही घूम रहा था आरोपित

आरोपित पत्र देने बदायूं से हल्द्वानी आया था। पत्र देने के बाद उसने यहां से भागना भी जरूरी नहीं समझा। उसकी मंशा यहां से दो करोड़ रुपये लेकर जाने की थी। इसलिए वह सौरभ जोशी वाली कालोनी के बाहर ही घूमता रहा। जहां से वह दो करोड़ तो नहीं ले जा सका, मगर पुलिस के हत्थे जरूर चढ़ गया।

यूट्यूब पर सौरभ को करता है फॉलो

यूट्यूबर सौरभ जोशी के बच्चे से लेकर बड़े तक दीवाने हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे यूट्यूब पर 29.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। आरोपी अरुण कुमार सौरभ जोशी को यूट्यूब पर फालो करता है। उसकी हर वीडियो देखता था। आरोपित को पता था कि सौरभ लाखों रुपये कमा रहा है। इसलिए उसने रंगदारी मांग ली।  

सोशल मीडिया पर लॉरेंस को भी करता है फॉलो

अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से बेरोजगार है। उसे मोबाइल की लत लग चुकी है। सोशल मीडिया पर वह सक्रिय रहता है। देश के कई यूट्यूबर को फॉलो करता है। लॉरेंस की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया में पढ़ता है। उसके गैंग के दहशत के बारे में सुना। इसलिए इसी गिरोह का सदस्य बनकर फोन किया।

इंस्टाग्राम आईडी से पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कोई न कोई गलती जरूर करता है। आरोपित ने यहां पत्र में इंस्टाग्राम आइडी देकर गलती कर दी। इस आईडी से उसके पास पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो गया। पुलिस ने उसमें लिखे मोबाइल नंबर से उसे ट्रैप कर लिया। सीसीटीवी की भी मदद ली गई। आईडी करन बिश्नोई के नाम से बनाई गई थी, जिसमें लारेंस बिश्नोई की डीपी लगी है।

सावधान: लॉरेंस के नाम से आ रहे फर्जी फोन

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। कुछ महीने पहले हल्द्वानी के एक ज्वेलर्स को धमकी मिली। इससे पहले रुद्रपुर व काशीपुर के कई बड़े कारोबारियों को धमकी मिल चुकी है। फोन करने वाले खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताते हैं, जिससे लोग दहशत में आ जाते हैं। अगर आपके पास इस तरह के फोन आ रहे हैं तो तुरंत नजदीकी थाना-चौकी में जाकर सूचना दें।

यह भी पढ़ें: Youtuber Sourav Joshi: यूट्यूबर सौरभ जोशी से क‍िसने मांगी दो करोड़ की रंगदारी? पुल‍िस ने क‍िया चौंकाने वाला खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।