ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से कुमाऊं में करीब 600 करोड़ का कारोबार प्रभावित nainital news
ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का बुधवार को पूरे कुमाऊं में असर दिखा। बैंक बीमा कंपनियों आयकर समेत केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों में काम प्रभावित रहा।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 08 Jan 2020 06:01 PM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का बुधवार को पूरे कुमाऊं में असर दिखा। बैंक, बीमा कंपनियों, आयकर, समेत केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों में काम प्रभावित रहा। कर्मचारियों ने ठेका श्रमिक, संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को समान काम का समान वेतन, मजदूरों को न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये देने, वेज एक्ट वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। बारिश और बर्फबारी के बीच अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर के साथ ही नैनीताल में धरना प्रदर्शन और रैली का दौर चलता रहा। एक अनुमान के मुताबिक पूरे कुमाऊं में 600 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।
बैंकों में ठप रहा कामकाज अल्मोड़ा में जिला मुख्यालय स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, कैनरा, सेंट्रल, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखाएं बंद रहीं। यूनियनों के अनुसार हड़ताल से करीब दो करोड़ का कारोबार ठप रहा। इस बीच स्टेट बैंक, पीएनबी व बैंक ऑफ इंडिया में काम सुचारू रूप से चलता रहा। इससे स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं, रानीखेत में पीएनबी व यूको बैंक में भी काम ठप रहा। इससे करीब 65 लाख रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ।
पिथौरागढ़ में बैंक और बीमा सेक्टर में करीब 50 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ।ऊधमसिंह नगर में 500 करोड़ की लेनदेन प्रभावित
बागेश्वर में एलआइसी को करीब तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारी एमसी जोशी ने बताया कि हड़ताल से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान जिले भर के बैंकों को हुआ है। ट्रेड यूनियनों के अनुसार चम्पावत में 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा। चेक क्लियर नहीं हुए। धन की जमा और निकासी भी नहीं हो सकी। वहीं, ऊधमसिंह नगर में एक दिन की हड़ताल में ही करीब 500 करोड़ की लेनदेन प्रभावित रही।
यह भी पढ़ें : कुमाऊं में भी भारत बंद का मिला जुला असर, अधिकतर बैंकों में लटके रहे ताले यह भी पढ़ें : खाई के किनारे कार में फंसे बैंक मैनेजर को बचाने में चली गई दाे की जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।