Move to Jagran APP

Uttarakhand News: कारोबारी ने कर्ज लेकर खरीदी मर्सिडीज, झांसा देकर गोवा-मुंबई घूमता रहा 'नटवरलाल'

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कारोबारी ने टैक्सी चालक को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिया। उसने चालक से तीन गाड़ियां और 10.98 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकारी बताया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

By govind singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 16 Nov 2024 12:11 PM (IST)
Hero Image
हल्द्वानी में कारोबारी से ठगी हो गई है। फोटो- Pixabay
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ का रहने वाला ओसामा बड़ा ठग निकला। खुद को बैंगलूरू एयरपोर्ट का अधिकारी बता उसने एक टैक्सी संचालक को झांसे में लिया। दावा किया कि एयरपोर्ट पर पायलट व अन्य अधिकारियों को छोड़ने और ले जाने के लिए कारों की जरूरत है। उसकी इतनी पकड़ है कि वो टैक्सी संचालक को एयरपोर्ट से जुड़ी गाड़‍ियों का बड़ा ठेकेदार बना देगा।

बातों में आकर संचालक ने मर्सिडीज समेत तीन गाड़‍ियां मुहैया करवा दी। इसके अलावा अलग-अलग सिक्योरिटी राशि जमा करने के नाम पर लाखों रुपये भी दे दिए। दूसरी तरफ ठग मर्सिडीज से गोवा और मुंबई घूमता रहा। वहीं, अब पोल खोलने पर आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

बनभूलपुरा के आजाद नगर निवासी मो. साजिद टैक्सी कारोबारी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में उसने बताया कि इस वर्ष जून में लाइन नंबर आठ निवासी ओसामा ने उससे कहा कि वो बैंगलोर एयरपोर्ट पर एचआर के पद पर तैनात है। एयरपोर्ट पर रोजाना कारों की जरूरत पड़ती है। इसके बाद साजिद ने उसके कहने पर पहले उसे एक कार दी। इसके बाद 12 लाख रुपये में एक और कार खरीद कर सौंप दी। लेकिन ओसामा कहने लगा कि अब एक लग्जरी कार चाहिए। जिसमें बड़े अधिकारी चलेंगे।

इसे भी पढ़ें-सावधान! व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण खाली कर सकता है आपका बैंक खाता, शादी के सीजन में सामने आए चौंकाने वाले मामले

यह सुनकर साजिद ने साथियों से उधार और बैंक से लोन लेकर 55 लाख में मर्सिडीज भी ले ली। जुलाई में साजिद मर्सिडीज लेकर चला गया। लेकिन महीना पूरा होने के बावजूद किराये के नाम पर एक रुपया नहीं मिला। इस बीच साजिद को पता चला कि ओसामा ने खुद को एयरपोर्ट अधिकारी बताने के लिए जो भी दस्तावेज दिखाए थे। वो भी फर्जी है।

वह मर्सिडीज को लेकर वो अपने दोस्तों संग कभी मुंबई तो कभी गोवा में घूम रहा है। जिसके बाद 12 अक्टूबर को साजिद बैंगलोर जाकर अपनी मर्सिडीज को हल्द्वानी ले आया। वहीं, अब पीड़‍ित की तहरीर पर बनभूलपुरा थाने में आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें-देहरादून में सुरक्षा की कमी उजागर: 7 महीने से बंद पड़े 115 सीसीटीवी कैमरे, भीषण हादसे ने दिलाया ध्यान

10.98 लाख हड़पे, चालक को वेतन तक नहीं मिला

पीड़‍ित के अनुसार कार सिक्योरिटी, चालक सिक्योरिटी व अन्य शुल्क के नाम पर उससे कुल 10.98 लाख रुपये वसूल लिए गए। लेकिन किराया देना तो दूर चालक को वेतन तक नहीं दिया गया। जबकि तय हुआ था कि तीन गाड़‍ियों के ऐवज में हर माह 5.35 लाख रुपये दिए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।