लालकुआं में आरपीएफ ने व्यापारी नेता को पीटा, गुस्साए व्यापारियों ने किया हंगामा
रेलवे पार्किंग में खड़ी गाड़ी की वीडियों बनाने का कारण पूछने पर आरपीएफ ने व्यापारी नेता से मारपीट कर दी।
By Edited By: Updated: Mon, 21 Jan 2019 06:22 PM (IST)
लालकुआं, जेएनएन : रेलवे पार्किंग में खड़ी गाड़ी की वीडियो बनाने का कारण पूछने पर आरपीएफ ने व्यापारी नेता की पिटाई कर दी। उसके बाद हिरासत में ले लिया। सूचना पर दर्जनों व्यापारियों ने आरपीएफ चौकी में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। व्यापारियों का कहना था कि आरपीएफ द्वारा रोजाना नगरवासियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
रविवार की देर रात व्यापारी नेता भुवन पांडे कार रोज की भांति रेलवे पार्किंग में खड़ी थी। इसी दौरान आरपीएफ के दारोगा सुदर्शन थापा उनकी कार की वीडियो बनाने लगे। जिसपर मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता भुवन पांडे ने वीडियो बनाने का कारण पूछा तो आरपीएफ दारोगा आग बबूला हो गया। इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। इतने में दारोगा आरपीएफ चौकी से अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाकर व्यापारी नेता की पिटाई लगाते हुए आरपीएफ चौकी ले गए। कुछ ही देर में घटना की सुचना नगर में फैल गई। जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह व व्यापार मंडल अध्यक्ष दिवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी आरपीएफ चौकी पहुंच गए। जिन्होंने आरपीएफ पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी आरपीएफ चौकी में पहुंच गए। और आरपीएफ के अधिकारियों व व्यापारियों के बीच कहा सुनी हुई।
इस दौरान आरपीएफ के कुछ सिपाही नशे की हालत में पाए जाने पर व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान व्यापारियों ने आरपीएफ पुलिस पर रेलवे की ठोकर लाइन में अवैध खनन करने वालों को खुला संरक्षण देने आरोप भी लगाया। मौके की नजाकत को देखते हुए आरपीएफ ने जीआरपी और सिविल पुलिस को मौके पर बुला लिया। देर रात आरपीएफ थाने में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच व इंस्पेक्टर वीके सिंह की मध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
रविवार की देर रात व्यापारी नेता भुवन पांडे कार रोज की भांति रेलवे पार्किंग में खड़ी थी। इसी दौरान आरपीएफ के दारोगा सुदर्शन थापा उनकी कार की वीडियो बनाने लगे। जिसपर मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता भुवन पांडे ने वीडियो बनाने का कारण पूछा तो आरपीएफ दारोगा आग बबूला हो गया। इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। इतने में दारोगा आरपीएफ चौकी से अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाकर व्यापारी नेता की पिटाई लगाते हुए आरपीएफ चौकी ले गए। कुछ ही देर में घटना की सुचना नगर में फैल गई। जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह व व्यापार मंडल अध्यक्ष दिवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी आरपीएफ चौकी पहुंच गए। जिन्होंने आरपीएफ पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी आरपीएफ चौकी में पहुंच गए। और आरपीएफ के अधिकारियों व व्यापारियों के बीच कहा सुनी हुई।
इस दौरान आरपीएफ के कुछ सिपाही नशे की हालत में पाए जाने पर व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान व्यापारियों ने आरपीएफ पुलिस पर रेलवे की ठोकर लाइन में अवैध खनन करने वालों को खुला संरक्षण देने आरोप भी लगाया। मौके की नजाकत को देखते हुए आरपीएफ ने जीआरपी और सिविल पुलिस को मौके पर बुला लिया। देर रात आरपीएफ थाने में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच व इंस्पेक्टर वीके सिंह की मध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।