Move to Jagran APP

खंड शिक्षाधिकारी को सूचित कर अतिवृष्टि में स्कूल बंद कर सकेंगे शिक्षक NAINITAL NEWS

ज्यादा बारिश होने की स्थिति में शिक्षक संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को पूर्व सूचना देकर स्कूल में अवकाश घोषित कर सकते हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 06 Jul 2019 01:53 PM (IST)
Hero Image
खंड शिक्षाधिकारी को सूचित कर अतिवृष्टि में स्कूल बंद कर सकेंगे शिक्षक NAINITAL NEWS
हल्द्वानी, जेएनएन : बरसात के मौसम में बच्चों की सुरक्षा शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी। ज्यादा बारिश होने की स्थिति में शिक्षक संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को पूर्व सूचना देकर स्कूल में अवकाश घोषित कर सकते हैं। शिक्षकों से ऐसा सिस्टम विकसित करने को कहा गया है, जिससे स्कूल बंद होने की स्थिति में अभिभावकों को सूचना प्राप्त हो सके।

मानसून काल के लिए शिक्षा महानिदेशक आर. मीनाक्षी सुंदरम ने सभी मुख्य शिक्षाधिकारी को सुझाव जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि स्कूल क्षेत्र में ज्यादा बारिश हो तो शिक्षक अपने खंड शिक्षाधिकार को सूचना देकर स्कूल में छुट्टी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले अभिभावकों तक जानकारी पहुंचानी होगी। छुट्टी के समय बारिश होने पर शिक्षक बच्चों का सुरक्षित घर पहुंचना भी सुनिश्चित करेंगे। वहीं अभिभावकों को छोटे बच्चों को अपने साथ स्कूल लाने और ले जाने का भी सुझाव दिया है। बरसात में सावधानी व समझदारी बरतने वाले बच्चों के उदाहरण को प्रार्थना सभा में सभी बच्चों के साथ बांटने को कहा है। इस संबंध में सीईओ ने बीईओ व उप शिक्षाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, रवि से बुध तक बारिश होगी लगातार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।