Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nanital News : वीआइपी कल्चर दरकिनार, नैनीताल जाम से मुक्त

रूसी बाइपास पर कई लोग खुद को वीआइपी का रिश्तेदार व परिचित बताकर नैनीताल भेजने को कहते रहे। मगर पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। वाहनों को रुसी बाइपास से आगे नहीं जाने दिया। यहां से शटल सेवा के माध्यम से लोगों को नैनीताल जाना पड़ा।

By Deep belwalEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 10 Jun 2023 10:15 PM (IST)
Hero Image
वीआइपी कल्चर दरकिनार, नैनीताल जाम से मुक्त

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : वीकेंड पर वीआइपी कल्चर दरकिनार हुआ तो नैनीताल जाम मुक्त हो गया। पुलिस प्लान बनाकर धरातल में उतारी और अपनी जिम्मेदारी निभाई। वीआइपी लोग यातायात नियमों को फालो करते हुए बिना किसी पैरवी के नैनीताल पहुंचे।

शनिवार को लोगों को आशंका थी कि नैनीताल में जाम होगा। क्योंकि इस दिन भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी हो जाती है। भीड़ 10 जून को भी रही। मगर पुलिस ने जाम मुक्त करने के लिए मास्टर प्लान बनाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदेश कुमार व तल्लीताल एसओ खुद मोर्चे पर डट गए।

रूसी बाइपास पर कई लोग खुद को वीआइपी का रिश्तेदार व परिचित बताकर नैनीताल भेजने को कहते रहे। मगर पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। वाहनों को रुसी बाइपास से आगे नहीं जाने दिया। यहां से शटल सेवा के माध्यम से लोगों को नैनीताल जाना पड़ा।

कैंची धाम से मार्ग वन वे

एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि कैंची धाम मार्ग से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को वन वे कर दिया है। वाहन नंबर वन बैंड से हाेकर जा रहे हैं। इससे भी जाम की आधी समस्या खत्म हो गई है।

नैनीताल वालों व बुकिंग वालों को छूट

पुलिस ने नैनीताल में रहने वाले लोगों को छूट दी है। वह बिना किसी रोकटोक के आ-जा सकते हैं। इनके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले वे पर्यटक जिन्होंने होटलों में बुकिंग कराई है और वहां पार्किंग की व्यवस्था है। उन्हें भी नैनीताल तक जाने दिया जा रहा है।

रूसी बाइपास से शटल सेवा शुरू की गई। यहां पर कई लोग खुद को वीआइपी व वीआइपी का रिश्तेदार बता रहे थे। मगर किसी की एक नहीं सुनी। सभी को एक नियम के तहत नैनीताल भेजा गया।

पंकज भट्ट, एसएसपी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें