Move to Jagran APP

कुर्की से बचने को जिला कोर्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री सहित अन्य माननीय

हाईवे जाम के सात साल पुराने मामले में फंसे शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय व तीन विधायक समेत 24 लोगों ने गैर जमानती वारंट व कुर्की के नोटिसों के विरुद्ध अब जिला न्यायालय पहुंचे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 24 Nov 2019 10:03 AM (IST)
Hero Image
कुर्की से बचने को जिला कोर्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री सहित अन्य माननीय
जसपुर (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : हाईवे जाम करने के सात साल पुराने मामले में फंसे शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय व तीन विधायक समेत 24 लोगों ने गैर जमानती वारंट व कुर्की के नोटिसों के विरुद्ध अब जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। मामले में सुनवाई की तारीख 13 दिसंबर तय की गई है। वहीं, काशीपुर स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में 23 नवंबर को (आज) सुनवाई की जाएगी।

बता दें कि वर्ष 2012 में एक युवक द्वारा युवती को लेकर भागने के मामले में तत्कालीन भाजपा नेता आदेश चौहान वर्तमान में कांग्रेस विधायक, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, गदरपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अरङ्क्षवद पांडे, काशीपुर के विधायक हरभजन ङ्क्षसह चीमा, पूर्व सांसद बलराज पासी समेत कई लोगों ने प्रदर्शन कर सुभाष चौक के करीब हाईवे जाम कर दिया था। पुलिस ने हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। काशीपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने तारीखों पर न पहुंचने के कारण 24 लोगों को गैर जमानती वारंट जारी किए थे। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सरकार ने केस को वापस लेने की कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन कोर्ट ने पुन: सभी के वारंट जारी कर दिए। मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उक्त प्रकरण में 23 नवंबर की तिथि सुनवाई के लिए फिर नियत की गई है। सुनवाई से एक दिन पूर्व एसआइ मनोज जोशी, बंसत पंत आदि ने काशीपुर विधायक के आवास समेत कुछ वारंटियों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। इससे लोगों में खलबली मची है। कोतवाल उमेद ङ्क्षसह दानू ने बताया कि वारंटी भूमिगत हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी को लगातार दबिश दी जा रही है। उधर, इस मामले में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से जागरण ने बात करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो सकी। उनके पीए ने बताया कि वह शहर में नहीं हैं।

जिला कोर्ट में लगी है 13 की तारीख

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट द्वारा सरकार के केस को वापस लेने से इंकार करने पर वारंटियों ने जिला कोर्ट का सहारा लिया है। विधायक आदेश चौहान के अधिवक्ता दिग्विजय ङ्क्षसह ने बताया कि सभी वारंटियों ने जिला कोर्ट में रिव्यू दायर किया है। इसमें 13 दिसंबर को सुनवाई होनी है।

छह वारंटी पहुंचे हाईकोर्ट

वांरटी शीतल जोशी, सनी पधान, महाराज सिंह, सुखवीर पहलवान, खिलेंद्र चौधरी, अजय अग्रवाल ने वारंट व कुर्की के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर की है। वारंटियों के अधिवक्ता ने बताया कि छह लोगों ने वारंट पर स्टे के लिए रिट दायर की है। जिस पर सुनवाई हुई है। आदेश की प्रति नहीं मिली है। आदेश आने पर सिविल कोर्ट में जमा कर दिया जाएगा। जसपुर के विधायक आदेश चौहान का कहना है कि सरकार ने केस वापस ले लिया है। इसके परिपेक्ष्य में जिला जज की कोर्ट में अगले माह सुनवाई होगी, कोर्ट जो भी फैसला देगा उसका सम्मान किया जाएगा। रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कोर्ट का पूरा सम्मान किया जाएगा। शहर में उपस्थित रहने की स्थिति में हम कोर्ट में उपस्थित होंगे। काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि इस केस में रुद्रपुर जिला जज के यहां एक याचिका दायर की गई है। जिसकी सुनवाई 13 दिसंबर को होनी है। कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, हम उसका हर हाल में सम्मान करेंगे।

यह भी पढ़ें : सितारगंज ब्लॉक प्रमुख को हाई कोर्ट का झटका, विशेष अपील भी खारिज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।