Uttarakhand Lockdown Update : कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा- घबराएं नहीं, उत्तराखंड में भरपूर खाद्यान्न
एक तरफ जहां लॉकडाउन से घबराकर लोग घरों में खाद्यान्न स्टोर कर रह हैं व्यापारी कालाबजारी करने पर उतारू हैं ऐसे माहौल में सरकार ने लोगों को राहत देने की बात कही है।
नैनीताल, जेएनएन : एक तरफ जहां लॉकडाउन से घबराकर लोग घरों में खाद्यान्न स्टोर कर रह हैं , व्यापारी कालाबजारी करने पर उतारू हैं, ऐसे माहौल में सरकार ने लोगों को राहत देने की बात कही है। सरकार का कहना है कि उत्तराखंड में खाद्यान्न का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में किया गया है । स्टोर करने और घबराने की किसी भी तरह से जरूरत नहीं है। हर घर तक खाद्यान्न पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश का कोई भी नागरिक भूखा न रहे यह हम सभी की ज़िम्मेदारी है । इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ।
यशपाल और कौशिक को जिम्मेदार
मुख्यमंत्री ने खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर कुमाऊँ मण्डल की ज़िम्मेदारी कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को तथा गढ़वाल की ज़िम्मेदारी मंत्री मदन कौशिक को दी गई है । गुरुवार को परिवहन मंत्री ने सुबह कुमाऊं मण्डल के सभी ज़िलाधिकारियों से फोन पर बात कर हर गांव तक खाद्यान्न की आपूर्ति के निर्देश दिए हैं । आर्य ने कहा कि यह देश वासियों के लिए मुश्किल वक्त है, धैर्य व सावधानी से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।पहाड़ी क्षेत्रों में ग़रीबी के कारण बाहर प्रदेशों में कार्य करने वाले अधिकांश लोग घरों पर आ गए हैं । उन्हें ख़ासतौर पर अपने परिवार से दूरी बनाए रखनी चाहिए। ऐसे लोग अपने में अधिक से अधिक वक्त गुजारें।
सोशल डिस्टैंसिंग के लिए लोगों को जागरूक करें
सभी जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ज़िला पंचायत सदस्य, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम व सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी आग्रह है कि वे अपने क्षेत्र में जनजागरण कर सामाजिक दूरी व घरों पर ही लोगों को रहने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करें। ।ख़ुद भी सुरक्षित रहे तथा औरों को भी सुरक्षित रहने की अपील करें । आर्य ने बताया है कि पूरे उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को चाक चौबंद किया गया है। स्थिति नियंत्रण में हैं । भ्रम व अफवाहों से भी इस समय बचने की जरूरत है।
यह भी पढें