lockdown in Uttarakhand : दूध की जरूरत हो तो इस नंबर पर करें कॉल, आंचल डेयरी का वैन पहुंचेगा घर
कहीं ऐसा न हो कि दूध की कमी से आपकी चाय की तलब अधूरी रह जाए या घर के बच्चों के नाश्ते में पोषण की कमी हो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है!
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 23 Mar 2020 07:00 PM (IST)
हलद्वानी, जेएनएन : कहीं ऐसा न हो कि दूध की कमी से आपकी चाय की तलब अधूरी रह जाए या घर के बच्चों के नाश्ते में पोषण की कमी हो, इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस एक फोन कॉल से आपकी समस्या हल होगी। आंचल का दूध घर आएगा। सीएम के आदेश लॉक डाउन के माहौल को देखते हुए आंचल डेरी ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एटीएम वैन की सुविधा शुरू की है। इसका लाभ लेने के लिए ग्राहक को कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है, वे घर बैठे ही आंचल डेरी के टोल फ्री नंबर 9690013134 पर फोन कर अपने घर पर ही दूध मंगवा सकते हैं।
घर पहुंच रहा दुग्ध पदार्थलालकुआं दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अजय क्वीरा ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोग सक्रिय हो गए हैं। ज़रूरत पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में आंचल डेयरी लोगों को सुविधा देने के लिए घर तक दुग्ध पदार्थ उपलब्ध करा रहा है।
जिले में 84 हज़ार लीटर दूध का उत्पादन जीएम अजय ने बताया कि जिले में जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के बाद भी दुग्ध संघ द्वारा रोजाना 80 हजार लीटर दूध की खरीद की जा रही है। लोगों की डिमांड को पूरा करने में कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संघ बाज़ार में दूध, घी, पनीर आदि के पर्याप्त संख्या में दूध खरीद रहा है।
यह भी पढें : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों के मामले में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
यह भी पढें : ऊधमसिंहनगर के डीएम को उत्तराखंड में लॉकडाउन की जानकारी ही नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।