इंतजार खत्म, अब सिंबल के साथ चुनावी दंगल में होंगे प्रत्याशी
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पास अपने सिंबल हैं, लेकिन गैर मान्यता प्राप्त और चुनावी दंगल में निर्दलीय ताल ठोक रहे पार्षद प्रत्याशियों के सिंबल का इंतजार सोमवार (आज) को खत्म होगा।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 29 Oct 2018 12:00 PM (IST)
हल्द्वानी (जेएनएन) : अक्टूबर महीने के आखिरी दिन चल रहे हैं और त्योहार सिर पर खड़ा है। कहीं घरों का सामान इधर-उधर बिखरा है और रंगाई-पुताई का दौर चल रहा है। ऐसे में समर्थकों के हुजूम के साथ मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देने वाले मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को खास रिस्पांस नहीं मिल रहा। लोग त्योहार की तैयारी में व्यस्त हैं। इसलिए धनतेरस और दीपावली के बाद निगम के 60 वार्डों में प्रचार बम के धमाके तेज होने के आसार हैं। फिलहाल बिना किसी शोर-शराबे के डोर-टू-डोर दस्तक दी जा रही है, लेकिन जिसका शोर उसका जोर की तर्ज पर विपक्षियों के प्रचार की धार को कुंद करने के लिए शोर का सहारा लिए जाने की तैयारी पूरी है।
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पास अपने सिंबल हैं, लेकिन गैर मान्यता प्राप्त और चुनावी दंगल में निर्दलीय ताल ठोक रहे पार्षद प्रत्याशियों के सिंबल का इंतजार सोमवार (आज) को खत्म होगा। इसके बाद प्रचार में तेजी देखने को मिलेगी। अभी वार्डो में बिना किसी सिंबल के केवल प्रत्याशियों के दशहरा, धनतेरस व दीपावली की शुभकामना वाले पोस्टर चस्पा हैं। जो निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने से महीनेभर पहले ही लगा दिए गए थे। नाम वापसी के बाद हल्द्वानी नगर निगम में मेयर के नौ एवं पार्षद के 304 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों को आवंटित किए जाने के लिए केवल 45 तरह के अलग-अलग चुनाव सिंबल तय किए हैं। प्रत्याशियों ने विकल्प के तौर पर सिंबल के लिए अपनी तीन पसंद दी, जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड घरेलू गैस सिलेंडर की है। पांच नवंबर को धनतेरस है और सात का दीपावली इसके बाद मतदाताओं की त्योहारी व्यस्तता में थोड़ी कमी आएगी। अपने पक्ष में मतदान करने की अपील लेकर दरवाजे पर आने वाले भविष्य के माननीय पार्षदों व मेयर की बात सुनने के लिए भी फुर्सत होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।