सांसद के घर के पास पहले स्कूटी को टक्कर मारी, फिर गलियों में दौड़ाई कार
सांसद भगत सिंह कोश्यारी के घर के पास एक स्कूटी पर टक्कर मारने के बाद चालक ने तेज रफ्तार से कार गलियों में दौड़ा दी।
By Edited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 07:18 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : सांसद भगत सिंह कोश्यारी के घर के पास एक स्कूटी पर टक्कर मारने के बाद चालक ने तेज रफ्तार से कार गलियों में दौड़ा दी। इस बीच लोग उसे रोकने की कोशिश करने लगे, लेकिन उसने स्पीड ओर तेज कर दी। जिससे सड़क व गलियों में खड़े लोग भी भाग खड़े हुए।
कॉलटैक्स से मुखानी चौराहे को निकलने वाली सड़क पर अमरावती कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी का आवास है। मंगलवार दोपहर घर के आगे से स्कूटी को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे स्कूटी सवार की मदद को आसपास के लोग दौड़़े। उन्होंने कार चला रहे युवक को रुकने का इशारा किया तो उसने तेज रफ्तार में गली के अंदर गाड़ी घुमा दी। स्पीड देख उस गली में खड़े लोग भी भाग खड़े हुए। आगे रास्ता बंद मिलने पर कार दोबारा मुख्य मार्ग पर लौट आई, लेकिन सड़क पर लोगों की भीड़ देख पकड़े जाने के डर से चालक ने फिर पूरी स्पीड पकड़ ली। जिसके बाद वह भाग निकला।
इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कार का पता नहीं चला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अक्सर नाबालिग व युवा अनियंत्रित गति से गाड़ी चलाते है। जिससे हादसे का डर बना है।
कॉलटैक्स से मुखानी चौराहे को निकलने वाली सड़क पर अमरावती कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी का आवास है। मंगलवार दोपहर घर के आगे से स्कूटी को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे स्कूटी सवार की मदद को आसपास के लोग दौड़़े। उन्होंने कार चला रहे युवक को रुकने का इशारा किया तो उसने तेज रफ्तार में गली के अंदर गाड़ी घुमा दी। स्पीड देख उस गली में खड़े लोग भी भाग खड़े हुए। आगे रास्ता बंद मिलने पर कार दोबारा मुख्य मार्ग पर लौट आई, लेकिन सड़क पर लोगों की भीड़ देख पकड़े जाने के डर से चालक ने फिर पूरी स्पीड पकड़ ली। जिसके बाद वह भाग निकला।
इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कार का पता नहीं चला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अक्सर नाबालिग व युवा अनियंत्रित गति से गाड़ी चलाते है। जिससे हादसे का डर बना है।
पेड़ से टकराई कार, बाल-बाल बचा पर्यटक
नैनीताल : हिमालय दर्शन क्षेत्र जा रही पर्यटक परिवार की कार मंगलवार को बारापत्थर के पास अचानक सामने आए जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार पर्यटक बाल-बाल बच गए। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बरेली के रघुपुरा इज्जतनगर निवासी नदीम पुत्र नसीर अहमद व उनके परिवार के चार अन्य सदस्य कार से हिमालय दर्शन क्षेत्र को जा रहे थे। बारापत्थर के आगे सड़क पर अचानक जंगली जानवर आ गया तो उसे बचाने के चक्कर में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर कोतवाली के एसआइ दीपक बिष्ट, कांस्टेबल विनोद यादव पहुंचे। एसआइ के अनुसार, नदीम ने मल्लीताल कोतवाली में लिखित तौर पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी भी दी है। यह भी पढ़ें : क्रिसमस की भीड़ में उचक्कों की मौज, कई पर्यटकों के मोबाइल उड़ाए
नैनीताल : हिमालय दर्शन क्षेत्र जा रही पर्यटक परिवार की कार मंगलवार को बारापत्थर के पास अचानक सामने आए जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार पर्यटक बाल-बाल बच गए। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बरेली के रघुपुरा इज्जतनगर निवासी नदीम पुत्र नसीर अहमद व उनके परिवार के चार अन्य सदस्य कार से हिमालय दर्शन क्षेत्र को जा रहे थे। बारापत्थर के आगे सड़क पर अचानक जंगली जानवर आ गया तो उसे बचाने के चक्कर में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर कोतवाली के एसआइ दीपक बिष्ट, कांस्टेबल विनोद यादव पहुंचे। एसआइ के अनुसार, नदीम ने मल्लीताल कोतवाली में लिखित तौर पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी भी दी है। यह भी पढ़ें : क्रिसमस की भीड़ में उचक्कों की मौज, कई पर्यटकों के मोबाइल उड़ाए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।