Move to Jagran APP

रुद्रपुर में पता पूछने के बहाने कार सवारों ने युवक को किया अगवा

कार सवार युवकों को पता बताना रामपुर निवासी युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि कार सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 23 Nov 2019 10:46 AM (IST)
Hero Image
रुद्रपुर में पता पूछने के बहाने कार सवारों ने युवक को किया अगवा
रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : कार सवार युवकों को पता बताना रामपुर निवासी युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि कार सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद जब वह रुद्रपुर पहुंचे तो कार खराब हो गई। इसका फायदा उठाकर युवक आरोपितों के चंगुल से भाग निकला। साथ ही चौराहे पर तैनात यातायात निरीक्षक को घटना से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस कार सवारों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम लखीमपुर, थाना मिलक, रामपुर निवासी धर्मवीर पुत्र प्रेम शंकर ने बताया कि वह वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है। शुक्रवार शाम को वह दुकान में काम कर रहा था। इसी बीच कार सवार तीन युवक वहां पहुंचे और किसी का पता पूछा। जब वह पता बताने लगा तो कार सवारों ने उसे पकड़ लिया और जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद वह उसे अगवा कर रुद्रपुर की ओर ले आए। रामपुर रोड पर उनकी कार खराब हो गई। जिसका फायदा उठाकर धर्मवीर कार से कूदकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि भागते हुए वह सीधे डीडी चौक पर पहुंचा। जहां डयूटी में तैनात यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा से मिला और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इस पर यातायात निरीक्षक ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। जब तक पुलिस कर्मी रामपुर रोड पर पहुंचते तब तक कार सवार फरार हो चुके थे। बाद में पुलिस धर्मवीर को कोतवाली ले आई और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पर देर शाम धर्मवीर के परिजन रुद्रपुर पहुंचे। जहां पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसआइ भुवन चंद्र जोशी ने बताया मामला रामपुर का है। धर्मवीर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्याकांड के अहम अभियुक्त विनोद लाला की जमानत नामंजूर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।