Move to Jagran APP

लॉकडाउन उल्‍लंघन मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा

लॉकडाउन उल्‍लंघन मामले में रुद्रपुर पुलिस ने पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बेहड़ समेत 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 07 May 2020 07:46 PM (IST)
Hero Image
लॉकडाउन उल्‍लंघन मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा
रुद्रपुर, जेएनएन : लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से पु‍िलिस सख्‍ती से निपट रही है। गिरधरपुर में पिता-पुत्र पर हमला और फायरिंग करने के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मलसा चौक पर सभा करना कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ को महंगा पड़ गया। पुलिस ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सहित पांच नामजद व 25 अन्य पर लॉकडाउन उल्लंघन के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

मलसा गिरधरपुर में सोमवार दोपहर गांव में कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। टोकने पर देर शाम उन्होंने गांव के ही मदन लाल खुराना और उनके पुत्र गगन खुराना से घर में घुसकर मारपीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं पर केस दर्ज कर लिया था। घटना के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ भी मलसा गिरधरपुर को रवाना हुए। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को गांव जाने वाले मार्ग पर रोक लिया था। इस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने हमलावरों की गिरफ्तारी 24 घंटे में न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

पांच नामजद समेत 30 आरोपी

बुधवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में मलसा चौक पर सभा आयोजित की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। मामले में गुरुवार को पुलिस ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, सोनू, गुडड़ू, कन्नू, अंकित व 25 अन्य के खिलाफ धारा 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत पांच के खिलाफ नामजद व 25 अन्य पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

राजनैतिक द्वेष की भावना से किया मुकदमा

कांग्रेस नेता और पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तिलकराज बेहड़ का कहना है कि उन पर दर्ज मुकदमा झूठा है। राजनैतिक द्वेष भावना से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मलसा गिरधरपुर में उनका पैतृक गांव है। जब उन्हें पता चला कि उनके रिश्तेदार पर गोली चली है तो वह गांव पहुंचे। गांव का माहौल खराब न हो। इसलिए लोगों को समझाबुझाकर घरों को भेजा। उन्हें दबाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। वह इस मुकदमे से डरने वाले नहीं है।

यह भी पढ़ें : लाॅकडाउन का उल्‍लंघन करने पर कांग्रेस नगर अध्‍यक्ष समेत 40 लोगों पर मुकदमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।