लॉकडाउन पीरियड की सैलरी न देने पर प्रबंधक और एचआर पर केस Nainital News
रेफ्रीजरेशन कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मी ने लॉकडाउन समेत तीन माह का वेतन मांगा है। महिला की शिकायत पर प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 11 Apr 2020 06:47 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : तीन माह की तनख्वाह न मिलने पर शांति रेफ्रीजरेशन कंपनी की महिला कर्मचारी के समक्ष खाने का संकट आ गया। 112 पर शिकायत के बाद पुलिस ने उसे खाद्य सामग्री तो उपलब्ध कराई ही, साथ ही पीड़िता की तहरीर पर कंपनी प्रबंधक और एचआर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
कहा, भूखे रहने की नौबत आ गईपुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप के दुर्गा मंदिर निवासी उर्मिला सिडकुल की सेक्टर सात स्थित शांति रेफ्रीजरेशन कंपनी में काम करती हैं। वह अकेले ही रहती हैं। शुक्रवार को महिला कर्मचारी ने पुलिस के 112 नंबर पर कॉल की। बताया कि वह शांति रेफ्रीजरेशन कंपनी में काम करती है। तीन माह से उसे सैलरी नहीं मिली है। जिससे उसके सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है। सूचना पर पुलिस उर्मिला के घर गई और उसे आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया कराई।
महिला कर्मचारी ने मांगे 25 हजार रुपये
बाद में पुलिस ने उर्मिला की तहरीर सौंपकर लॉक डाउन समेत तीन माह की 25 हजार रुपये तनख्वाह दिलाने की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर सिडकुल पुलिस ने कंपनी के प्रबंधक अजय शुक्ला और एचआर जितेंद्र कक्कड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि कंपनी ने लॉकडाउन समेत तीन माह की सैलरी नहीं दी थी। कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें :कोरोना काल में छह निजी अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज, तत्काल भर्ती करने होंगे मरीज यह भी पढ़ें : मुनस्यारी के नायब तहसीलदार की करंट लगने से मौत, हल्द्वानी के थे रहने वाले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।