Move to Jagran APP

बेटी की शादी में दान-दहेज देने का झांसा देकर लेते थे 25 हजार लेती थी ये संस्‍था, सात पर मुकदमा

सत्‍यधाम संस्‍था के एजेंट की शिकायत पर काशीपुर की सत्यधाम सामाजिक सेवा समिति के प्रमुख समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 29 Nov 2019 09:25 AM (IST)
बेटी की शादी में दान-दहेज देने का झांसा देकर लेते थे 25 हजार लेती थी ये संस्‍था, सात पर मुकदमा
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : पुलिस अधीक्षक रामपुर के आदेश पर रामपुर पुलिस ने एक एजेंट की शिकायत पर काशीपुर की सत्यधाम सामाजिक सेवा समिति के प्रमुख समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

15 लाख हड़पने का आरोप

रामपुर निवासी सत्यधाम संस्था के एजेेंट विजय भान ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उत्तराखंड के काशीपुर की एक संस्था ने क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों से लगभग पंद्रह लाख ऐंठ लिए हैं। संस्था ने 25-25 हजार एक मुश्त रकम लेकर जमाकर्ता की बेटी की शादी के समय दहेज का सामान देने का झांसा दिया था। जब शादी का समय आया तो न दहेज का सामान मिला और न ही कैश वापस किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आज संस्था के आधा दर्जन पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

ये था पूरा गोरखधंधा

विजय भान ने बताया कि उत्तराखंड के जसपुर खुर्द कोतवाली काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर निवासी महेंद्र सिंह ने सत्यधाम सामाजिक सेवा समिति का गठन किया और एक ही परिवार के सदस्यों को पदाधिकारी बनाया। संस्था ने उधम सिंह नगर और रामपुर जनपद समेत अनेक शहरों में अपने एजेंट बनाए। संस्था ने गरीब वर्ग के लोगों को यह कहते हुए 25 हजार रुपये एक मुश्त जमा कराने का धंधा शुरू कर दिया कि जमाकर्ता की बेटी की जब शादी होगी तब उसे दहेज के लिए बारह आइटम मुहैया कराएगी। संस्था ने स्वार क्षेत्र के जोधावाला गांव निवासी विजय भान को भी अपना एजेंट बनाया था, जिसने आसपास के गांव के लोगों को संस्था का सदस्य बनाते हुए प्रत्येक से 25-25 हजार से एक लाख तक नगद जमा कराए। निर्धारित समय पर जयप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, उमेश, मुकेश, अमित कुमार, ममता, राम सिंह, रंजीत सिंह और सरताज आदि ने बेटियों की शादी के लिए तयशुदा दहेज का सामान मांगा तब संस्था ने उन्हें टरका दिया।

और जब रकम मांगी तो नहीं मिला कोई जवाब

पीडि़तों ने संस्था के एजेंट विजय भान से रकम वापसी की मांग की। एजेंट ने संस्था अध्यक्ष से कई बार मुलाकात की लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। थकहारकर विजयभान पीडि़तों को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक रामपुर से मिला और रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को रामपुर की कोतवाली पुलिस ने महेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, सुरभि पत्नी महेंद्र सिंह, मुन्नी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, मित्रपाल सिंह और सतपाल सिंह पुत्रगण राजेंद्र सिंह सभी निवासी सत्यधाम हाउस विशालनगर जसपुर खुर्द काशीपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। संस्था प्रमुख और उसके भाई के खिलाफ पूर्व में आइटीआइ थाने में मुकदमें दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें : रुद्रपुर मेंं युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पीडि़ता की मां ने पुलिस को दी तहरीर 

यह भी पढ़ें : रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार, एक लाख से अधिक के एडवांस टिकट बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।