Coronavirus : कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं
आपदा घोषित कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों पर पुलिस महकमा नजर रखे हुए है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 15 Mar 2020 04:16 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : आपदा घोषित कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों पर पुलिस महकमा नजर रखे हुए है। चिह्नित होने पर आपदा प्रबंधन ऐसे लोगों के खिलाफ आइटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराएगा। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। विश्वभर के साथ ही देश में भी इसे आपदा घोषित कर दिया गया है।
कोरोना वाइरस को फैलने से रोकने के लिए जहां स्कूलों में अवकाश घोषित कर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है। वहीं अन्य सरकारी विभागों में बायोमैट्रिक मशीन के प्रयोग पर भी रोक लगा दी गई है। इधर, कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसमें कुछ अफवाह फैलाने वाली भी है। आपदा के दौरान ऐसे अफवाह उड़ाने वालों पर अब पुलिस महकमा कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन से भी वार्ता की है।
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि मुताबिक सोशल मीडिया में अफवाह उड़ाने वाली पोस्ट करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। चिह्निकरण के बाद पुलिस उनके खिलाफ धारा 188 के साथ ही आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें : एरियर की उम्मीद में दुनिया से विदा हो गए 119 सेवानिवत्त कर्मचारी
यह भी पढ़ें : काेरोना का असर मुनस्यारी के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा, पर्यटकों की संख्या कम हुई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।