Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Results 2023: कुमाऊं में नैनीताल ने किया टाप तो चंपावत रहा फिसड्डी, पास हुए 68 प्रतिशत परीक्षार्थी

CBSE Results 2023 सीबीएसई के जारी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में कुमाऊं में नैनीताल जिला अव्वल रहा। सीबीएसई के परीक्षाफल में कुमाऊं में नैनीताल जिले का जलवा रहा।नैनीताल जिले में बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बेटियों का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 14 May 2023 10:37 AM (IST)
Hero Image
CBSE Results 2023: नैनीताल जिले में बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बेटियों का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : CBSE Results 2023: सीबीएसई के जारी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में कुमाऊं में नैनीताल जिला अव्वल रहा। वहीं चंपावत जिला फिसड्डी रहा।

नैनीताल जिले में इंटर में 80 व हाईस्कूल में 91 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए, जबकि चंपावत जिले में इंटर में 68 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। नैनीताल जिले में बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बेटियों का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा।

कुमाऊं में नैनीताल जिले का जलवा

सीबीएसई के परीक्षाफल में कुमाऊं में नैनीताल जिले का जलवा रहा। नैनीताल में हाईस्कूल में 8161 परीक्षार्थी शामिल हुए। पास 7612 हुए। यह प्रतिशत 91.36 रहा। जनपद में 94.29 प्रतिशत बेटियां तो 92.52 प्रतिशत बेटे सफल हुए। वहीं इंटर में 8016 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 6480 परीक्षार्थी पास हुए। इसका 80.84 प्रतिशत रहा। इसमें 84.51 प्रतिशत बेटियां और 78.1 प्रतिशत बेटे सफल हुए।

हाईस्कूल व इंटर में मंडल में पिथौरागढ़ दूसरे व अल्मोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। पिथौरागढ़ में 77.86, अल्मोड़ा में 77.75 प्रतिशत सफल हुए, जबकि कुमाऊं में सबसे अधिक परीक्षार्थी ऊधमसिंह नगर जिले से शामिल हुए, मगर परीक्षाफल के मामले में यूएस नगर चौथे स्थान पर रहा।

यूएस नगर में पंजीकृत 9638 परीक्षार्थी में 6946 ही सफल हुए। कुल सफलता का प्रतिशत 73.55 रहा। बागेश्वर व चंपावत जिले ने पांचवें व छठे स्थान पर जगह बनाई। कुमाऊं में बागेश्वर, चंपावत में बेटे और अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में बेटियां आगे रहीं।

इंटर के परीक्षाफल की स्थिति

  • जिला -पंजीकृत विद्यार्थी- उत्तीर्ण -प्रतिशत
  • नैनीताल -8102 -6480 -80.84
  • पिथौरागढ़ -2656 -2034- 77.86
  • अल्मोड़ा -2092 -1607- 77.75
  • यूएस नगर -9638 -6946- 73.55
  • बागेश्वर -865- 610 -71.43
  • चंपावत -1385- 934- 68.63
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें