चक दे इंडिया में कोमल चौटाला का किरदार निभाने वाली चित्राशी रावत कहा हैं इन दिनों
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म चक दे इंडिया में कोमल चौटाला का किरदार आपको याद होगा। इस किरदार को देहरादून निवासी चित्राशी रावत ने निभाया था। कोमल चौटाला के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। चित्राशी एक नेशनल हाकी प्लेयर भी रही हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 10:08 AM (IST)
हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म चक दे इंडिया में कोमल चौटाला का किरदार आपको याद होगा। इस किरदार को देहरादून निवासी चित्राशी रावत ने निभाया था। कोमल चौटाला के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। चित्राशी एक नेशनल हाकी प्लेयर भी रही हैं।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं चित्राशी रावत
चित्राशी रावत अब तक चक दे इंडिया, लक, ये दूरियां, प्रेम मई, हो गया दिमाग का दही, उर्फ घंटा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि लक को छोड़कर और फिल्मों को कोई बड़ी हिट नहीं मिली है। इसलिए अब तक उन्हें चक दे की कोमल चौटाला नाम से ही पहचाना जाता है।
चित्राशी रावत की अपकमिंग फिल्म
चित्राशी रावत अब एक बार फिर स्पोर्ट थीम बेस फिल्म की ओर लौटी हैं। जल्द वह वह माराठी फिल्म मानसून फुटबाल में सगारिका घाटगे के साथ नजर आने वाली हैं। सगारिका घाटगे के साथ उनकी बांडिंग चक दे... में देखी जा चुकी है। प्रीती सभरवाल के साथ उनकी तकरार काे लोगों ने खूब पसंद किया था।
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं चित्राशी रावत चित्राशी रावत सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से अधिक फालोवर हैं। जहां वह चिल करते हुए रील्स बनाकर अपलोड करती हैं। फिलहाल उनके पास मानसून फुटबाल के अलावा अभी और कौन से प्रोजक्ट हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
रिप्ड जींस पर ट्रोल हो गई थीं चित्राशी पिछले साल रिप्ड जींस में फोटो वायरल होने पर चित्राशी रावत ट्रोल हो गई थीं। दरअसल उनके भी पापा का नाम तीरथ सिंह रावत है, और उस समय तत्कालीन सीएम तीरथ सिंह रावत फटी जींस पर अपने बयान को लेकर विवादों में थे। ट्रोलर्स चित्राशी को सीएम तीरथ सिंह रावत की ही बेटी समझ लिए थे। जिसके बाद चित्राशी ने साफ किया था ये सच है कि मेरे पिता का नाम तीरथ सिंह रावत है, लेकिन ये महज संयोग है। मेरा मुख्यमंत्री से कोई संबंध नहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।