भोजन माता विवाद की चल्थी चौकी इंचार्ज ने शुरू की जांच, सोमवार को आ सकते हैं डीआइजी
शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर चल्थी चौकी प्रभारी देेवेंद्र बिष्ट विद्यालय पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। उन्होंने प्रधानाचार्य से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार डीआईजी सोमवार तक खुद सूखीढांग आ सकते हैं।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Fri, 24 Dec 2021 06:01 PM (IST)
संवाद सहयोगी, चम्पावत : डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने इंटर कॉलेज सूखीढांग में भोजन माता विवाद प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर चल्थी चौकी प्रभारी देेवेंद्र बिष्ट विद्यालय पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। उन्होंने प्रधानाचार्य से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार डीआईजी सोमवार तक खुद सूखीढांग आ सकते हैं।
चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को दोनों पक्षों के लोगों केबयान दर्ज किए गए। एसएमसी और पीटीए के प्रस्ताव रजिस्टर भी देखे गए। बताया कि पहले दिन की गई जांच रिपोर्ट एसपी को भेजी जा रही है। इधर सामान्य वर्ग के अभिभावकों का कहना है कि भोजन माता के रूप में कार्यरत शकुंतला देवी को उम्र अधिक होने का हवाला देते हुए गलत तरीके से निकाल दिया गया। इसके बाद पुष्पा भट्ट का भोजन माता के रूप में चुनाव किया गया, लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने मानकों को ताक में रखते हुए सुनीता देवी को भोजन माता के पद पर नियुक्त कर दिया। जबकि एसएमसी के पदाधिकारी और प्रधानाचार्य प्रेम सिंह इन आरोपों को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि सुनीता देवी की नियुक्ति मानकों के अनुरूप की गई है।
जांच अधिकारी ने सीईओ को सौंपी रिपोर्ट
भोजन माता विवाद प्रकरण की जांच शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। शुक्रवार को जांच अधिकारी उपखंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। सीईओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट उन्हें मिल गई है। अध्ययन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।