Move to Jagran APP

चम्पावत हादसा : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह समेत तमाम राजनेताओं ने जताई शोक-संवेदना

Champawat Accident उत्तराखंड के चम्पावत जिले में मंगलवार की सुबह मनहूस खबर लेकर आई। बारात से लौट रहा मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इसमें चार महिला एक बच्ची समेत 13 की मौत हो गई। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त कर मुआवजे की घोषण की है।

By Prashant MishraEdited By: Updated: Tue, 22 Feb 2022 01:49 PM (IST)
Hero Image
मैक्स दुर्घटना में मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम मौके पर ही होगा।
जागरण संवाददाता, चम्पावत : जिले में 21 फरवरी की रात भीषण हादसे अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर धामी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की है। इसके अलावा पीएमओ ने ट्वीट कर मृतक परिवारों व घायलों को प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजे की भी घोषणा की है।

चम्पावत हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है। राष्ट्रपति भवन के हैंडल से ट्वीट कर कहा-

उत्तराखंड के चंपावत में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर सुनकर बहुत व्यथा हुई। दुःख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

— President of India (@rashtrapatibhvn) February 22, 2022

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है - उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

वहीं, हादसे पर सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा - आज प्रातः सुखीढांग - डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।

उधर, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी हादसे पर ट्वीट कर शोक जताया है।

भगवान, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

                         "ॐ शांति"

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अब तक खाई से निकाले जा चुके 13 शव, रेस्क्यू जारी 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।