Chhath puja 2022: छठ महापर्व के चलते हल्द्वानी में आज शाम से रहेगा रूट डायवर्जन, प्लान देखकर ही बाहर निकलें
Chhath Puja 2022 छठ पूजा कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को हल्द्वानी शहर का रूट डायवर्जन (Diversion in Haldwani) रहेगा। एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि शाम तीन बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक रूट बदला रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Sun, 30 Oct 2022 07:39 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Chhath Puja 2022: आज छठ महापर्व है। इसके लिए रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने बने छठ घाट को सजा दिया गया है। आज आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए करीब 500 परिवार इकट्ठ होंगे। इससे यहां भारी भीड़ रहेगा। इस कारण वाहनों को निकलने में परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने इस रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।
कल सुबह तक रहेगा डायवर्जन
छठ पूजा कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को हल्द्वानी शहर का रूट डायवर्जन (Diversion in Haldwani) रहेगा। घर से निकलने से पहले रूट अवश्य देख लें। एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि शाम तीन बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक रूट बदला रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
इस रूट से निकलेंगी गाड़ियां
- रामपुर रोड से आने वाले भारी वाहन टीपी नगर तिराहे से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए तीनपानी से काठगोदाम जाएंगे।
- रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन टीपी नगर से होंडा शोरूम होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- हल्द्वानी शहर से आने भारी वाहन एफटीआइ तिराहे से एसटीएच की ओर नहीं आएंगे।
- एफटीआइ तिराहे से तेल, गैस, दूध आदि वाहन गाधी इंटर कालेज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- हल्द्वानी शहर से आने वाले छोटे वाहन एफटीआइ तिराहे से डायवर्ट होकर गांधी इंटर कालेज तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
बैरीयर व वन वे
फायर स्टेशन तिराहे से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश राज पैलेस होटल तिराहे तक पूर्ण रूप से वर्जित है।कैंसर अस्पताल तिराहे से आने वाले छोटे-बड़े वाहन सुशीला तिवारी अस्पताल पार्किंग में प्रवेश नहीं करेंगे।यह भी पढ़ें :
Chhath Puja 2022 Arghya Time: सूर्य को पहला अर्घ्य आज, यह रहेगा शुभ मुहूर्त, कल सूर्योदय का भी जानें समय
मैदानी इलाकों में छाने लगी धुंध, तापमान में दिखा असर, यहां माइनस में पहुंचा पारा हल्द्वानी में उतरी सीमांत की लोक संस्कृति, परंपरागत झांकी के साथ जोहर महोत्सव का शुभारंभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।