मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज आएंगे हल्द्वानी, 8582 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी आएंगे। सीएम के जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री 21 योजनाओं का शिलान्यास और 20 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 02 Mar 2019 11:55 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो मार्च को हल्द्वानी आएंगे। सीएम के जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री 21 योजनाओं का शिलान्यास और 20 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें 8582 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास होगा और 4220 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। यह आयोजन मेडिकल कॉलेज मैदान में दोपहर 1:30 बजे होगा।
इसके बाद सीएम लामाचौड़ स्थित स्वस्त्यायन विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन के बाद 2:30 बजे युवा मोर्चा की ओर से वह बाइक रैली को ध्वज दिखाकर शुभारंभ करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए शाम को डीएम वीके सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने मेडिकल कॉलेज स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।यह भी पढ़ें : देशभर में खुल रहे 56 हाजर पेट्रोल पंप, जानिए विरोध में पड़ी याचिका पर हाई कोर्ट ने क्या कहा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।