Chlorine Gas Leak Case: महज एक सिलेंडर लीक ने खोल दी पूरे डिजास्टर सिस्टम की पोल, 4 घंटों तक कंफ्यूज ही रहे इंजीनियर
नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में पंप हाउस में क्लोरीन गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से प्रशासनिक अमला हड़कंप में आ गया। करीब चार घंटे तक प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ अग्निशमन विभाग पुलिस और राजस्व की टीम के साथ ही जल संस्थान के इंजीनियर यह जानने में असफल रहे कि सिलिंडर को पानी में फेंका जाए या गड्ढे में दबाया जाए। इस घटना ने आपदा प्रबंधन प्रणाली की कमियों को उजागर किया।
जागरण टीम, नैनीताल। शहर के सूखाताल क्षेत्र स्थित जल संस्थान के पंप हाउस में क्लोरीन गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा रहा।
करीब चार घंटे तक प्रशासन समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग पुलिस और राजस्व की टीम के साथ ही जल संस्थान के इंजीनियर यह जानने में असफल रहे के सिलिंडर को पानी मे फेंका जाए या गड्ढे में दबाया जाए।गैस रिसाव की घटना से निपटने के लिए पूरा सरकारी सिस्टम फेल नजर आया। अधूरे इंतजामों के साथ पहुंची तमाम टीमों को महज एक क्लोरीन सिलेंडर निस्तारित करने में पौने चार घंटे का समय लग गया।
सूखाताल क्षेत्र में शाम करीब चार बजे जल संस्थान के पंप हाउस में क्लोरीन गैस के रिसाव की सूचना पाकर जल संस्थान अधिकारी मौके पर पहुंचे। तेज रिसाव के कारण अधिकारियों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया पर अग्निशमन विभाग की टीम भी जब पंप के भीतर प्रवेश नहीं कर पाई।
इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग कर्मियों ने एक आक्सीजन सिलिंडर लगे मास्क को लगाकर भीतर जाने का प्रयास किया तो कर्मियों से सिलिंडर ही नहीं खुला। जिला प्रशासन से एसडीएम प्रमोद कुमार राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
क्लोरीन गैस का चूने से निस्तारण होने की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में नगर पालिका से 50 किलो चूने का प्रबंध किया गया। शाम छह बजे तक दो घंटे सिलिंडर को पंप हाउस से बाहर निकलने की चुनौती बनी रही।छह बजे एनडीआरएफ की टीम ने पहुँच मोर्चा संभाला। अभियान में एक गैस सिलिंडर को बाहर निकलने में करीब पौने चार घंटे का समय लग गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।