Move to Jagran APP

बिना पासपोर्ट वीजा के चेक पोस्ट के पास पकड़े गए चीन और तिब्बत के नागरिक nainital news

इमीग्रेशन चेक पोस्ट के कर्मचारियों और पुलिस ने संयुक्त चेकिंग के दौरान अवैध रूप से बिना पासपोर्ट वीजा के भारत में घुसने का प्रयास कर रहे चीनी और तिब्बती नागरिक को पकड़ लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 09 Nov 2019 01:15 PM (IST)
Hero Image
बिना पासपोर्ट वीजा के चेक पोस्ट के पास पकड़े गए चीन और तिब्बत के नागरिक nainital news
बनबसा, जेएनएन : इमीग्रेशन चेक पोस्ट के कर्मचारियों और पुलिस ने संयुक्त चेकिंग के दौरान अवैध रूप से बिना पासपोर्ट वीजा के भारत में घुसने का प्रयास कर रहे चीनी और तिब्बती नागरिक को पकड़ लिया। चीनी नागरिक के पास पासपोर्ट वीजा नहीं होने के कारण उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

इमीग्रेशन चेक पोस्ट अधिकारी इंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को इमीग्रेशन और पुलिस ने संयुक्त रूप से इमीग्रेश चेक पोस्ट के समीप चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान नेपाल की ओर से दो व्यक्ति पैदल भारत की ओर आ रहे थे। संदेह होने चेकिंग टीम ने उन्हेंं रोक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति अपनी आइडी नहीं दिखा पाए। इसके बाद पुलिस और इमीग्रेशन के अधिकारी उन्हें चेक पोस्ट ले गए, जहां उनसे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में एक के चीनी नागरिक और दूसरे के तिब्बती होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में चीनी नागरिक जी सांग के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला। तिब्बती नागरिक सिवांग साकापो ने बताया कि दोनों देहरादून में अपने धर्मगुरू से मिलने जा रहे थे। सीपीओ इंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग टीम में शारदा चौकी प्रभारी एसआई गोविंद सिंह बिष्ट के अलावा इमीग्रेशन और पुलिस के जवान शामिल थे।

यह भी पढ़ें : समाज कल्याण छात्रवृत्ति घोटाला मामले में गिरफ्तार बिचौलिए की जमानत अर्जी खारिज

यह भी पढ़ें : पर्याप्‍त सबूत न होने से फांसी की सजा से बचे अभियुक्‍त ने दुष्‍कर्म के बाद दो बच्चियों की कर दी थी हत्‍या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।