Nainital News : हल्द्वानी में एचएमटी फैक्ट्री की जगह अब बनेगा मिनी सिडकुल, सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा
सीएम धामी (CM Dhami) बुधवार को हल्द्वानी में थे। इस दौरान उन्होंने रानीबाग में पुल का लोकार्पण किया और एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कई घोषणाएं की। एचएमटी फैक्ट्री की जगह मिनी सिडकुल (Mini Sidcul in Haldwani ) बनाने का भी एलान किया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 04:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि वह 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं। इसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से उत्तराखंड को अब तक एक लाख 50 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी दौरे पर हैं। रानीबाग में नवनिर्मित डबल लेन पुल का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने महर्षि विद्या मंदिर परिसर अमृतपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि वह जब भी पीएम से मिलते हैं। हमेशा ही जमरानी बांध का मुद्दा उठाते हैं। भारत सरकार की योजना में शामिल योजना को लेकर जल्द ही टेंडर हो जाएगा।
एचएमटी फैक्ट्री की जगह आप मिनी सिडकुल होगा
सीएम धामी ने कहा कि एचएमटी फैक्ट्री (Haldwani HMT factory) की जमीन अब राज्य सरकार को हस्तांतरित हो चुकी है। इसके लिए जल्द ही 72 करोड़ रूपये केंद्र सरकार को जमा कर दिए जाएंगे इस जगह पर मिनी सिडकुल (Mini Sidcul in Haldwani) बनाया जाएगा जिससे कि लोगों को रोजगार मिलेगा।