मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत बोले, प्रदेश में जल्द 500 डॉक्टरों की होगी नियुक्ति
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार दोपहर को महिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि इसका लाभ जिले भर की महिलाओं को मिल सकेगा।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 28 Nov 2018 08:32 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में एक हजार डॉक्टर नियुक्ति हो चुके हैं। जल्द ही 500 और डॉक्टरों को नियुक्त किया जाएगा। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के लिए भी 12 विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है। इसका लाभ आमजन को मिलने लगा है। उन्होंने घोषणा की कि मेडिकल कॉलेजों के प्रोफेसरों व सहायक प्रोफेसरों का वेतन भी बढ़ाया जाएगा।
बुधवार को सीएम ने आठ साल से हल्द्वानी में बन रहे पौने सात करोड़ की लागत के राजकीय महिला चिकित्सालय के लोकार्पण के बाद ये बातें कहीं। सीएम ने कहा कि महिला अस्पताल 30 बेड का है। अब उच्चीकरण होकर 100 बेड का हो जाएगा। इसमें 84 बेड महिलाओं के लिए और चार बेड सिक नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट और 12 बेड नियोटल इंटेंसिव केयर यूनिट के होंगे। इसके लिए जल्द ही डॉक्टरों व स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए 'माय सोशल रिस्पांसबिलिटी' के तहत प्राइवेट डॉक्टरों की सेवा लेने की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि ये डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन करेंगे।
रामनगर अस्पताल को पीपीपी मोड में दिया जाएगा। यहां के डॉक्टरों को दूसरी जगह भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी के जरिये 43 अस्पतालों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। टेली रेडियोलॉजी के माध्यम से दूरस्थ के 35 स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआइ व मैमोग्राफी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बुधवार को सीएम ने आठ साल से हल्द्वानी में बन रहे पौने सात करोड़ की लागत के राजकीय महिला चिकित्सालय के लोकार्पण के बाद ये बातें कहीं। सीएम ने कहा कि महिला अस्पताल 30 बेड का है। अब उच्चीकरण होकर 100 बेड का हो जाएगा। इसमें 84 बेड महिलाओं के लिए और चार बेड सिक नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट और 12 बेड नियोटल इंटेंसिव केयर यूनिट के होंगे। इसके लिए जल्द ही डॉक्टरों व स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए 'माय सोशल रिस्पांसबिलिटी' के तहत प्राइवेट डॉक्टरों की सेवा लेने की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि ये डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन करेंगे।
रामनगर अस्पताल को पीपीपी मोड में दिया जाएगा। यहां के डॉक्टरों को दूसरी जगह भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी के जरिये 43 अस्पतालों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। टेली रेडियोलॉजी के माध्यम से दूरस्थ के 35 स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआइ व मैमोग्राफी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
आयुष्मान भारत योजना बनेगी मील का पत्थर
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह अब तक की सबसे बडी हेल्थ स्कीम है। विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि महिला अस्पताल के लिए जल्द ही डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के पदों का सृजन किया जाए। जिला अस्पतालों में बनेंगे आइसीयू
सीएम ने कहा, राज्य के प्रत्येक जिला अस्पतालों में आइसीयू बनाए जाऐंगे। रामनगर, हरिद्वार समेत कई जगह इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक सेंटर के लिए एक करोड़ 23 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कहा कि डीएम भी पीएचसी को टेलीमेडिसन से जोडऩे के लिए प्रयासरत हैं। राज्य में टेलीकॉर्डियोलॉजी व टेलीरेडियोलॉजी व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह अब तक की सबसे बडी हेल्थ स्कीम है। विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि महिला अस्पताल के लिए जल्द ही डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के पदों का सृजन किया जाए। जिला अस्पतालों में बनेंगे आइसीयू
सीएम ने कहा, राज्य के प्रत्येक जिला अस्पतालों में आइसीयू बनाए जाऐंगे। रामनगर, हरिद्वार समेत कई जगह इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक सेंटर के लिए एक करोड़ 23 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कहा कि डीएम भी पीएचसी को टेलीमेडिसन से जोडऩे के लिए प्रयासरत हैं। राज्य में टेलीकॉर्डियोलॉजी व टेलीरेडियोलॉजी व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।
एसटीएच में बनेगा बर्न यूनिट, कैंसर अस्पताल में 150 पद स्वीकृत
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि एसटीएच में बर्न यूनिट बनेगा। कैंसर अस्पताल के लिए 150 पद स्वीकृत हो चुके हैं। एसटीएच के लिए 12 विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है। राज्य के तीनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 138 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकाल दी गई है। ये लोग रहे मौजूद
स्वास्थ्य सचिव नितेश झा, मंडलायुक्त राजीव रौतेला, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला, डीएम वीके सुमन, एडीएम हरबीर सिंह, सीएमओ भारती राणा, सीएमएस डॉ. भागीरथी जोशी, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सीएम के पीआरओ विजय बिष्ट, तरुण बंसल, डॉ. अनिल कपूर, प्रकाश रावत आदि शामिल रहे। संचालन आरएस ऐरी ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि एसटीएच में बर्न यूनिट बनेगा। कैंसर अस्पताल के लिए 150 पद स्वीकृत हो चुके हैं। एसटीएच के लिए 12 विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है। राज्य के तीनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 138 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकाल दी गई है। ये लोग रहे मौजूद
स्वास्थ्य सचिव नितेश झा, मंडलायुक्त राजीव रौतेला, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला, डीएम वीके सुमन, एडीएम हरबीर सिंह, सीएमओ भारती राणा, सीएमएस डॉ. भागीरथी जोशी, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सीएम के पीआरओ विजय बिष्ट, तरुण बंसल, डॉ. अनिल कपूर, प्रकाश रावत आदि शामिल रहे। संचालन आरएस ऐरी ने किया।