Move to Jagran APP

सीएम त्रिवेन्‍द्र रावत ने कहा-जीडीपी गिरने से अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा असर nainital news

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नैनीताल और मसूरी को उत्तराखंड की पहचान बताते हुए कहा कि दोनों शहरों के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 01 Dec 2019 08:27 PM (IST)
सीएम त्रिवेन्‍द्र रावत ने कहा-जीडीपी गिरने से अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा असर nainital news
नैनीताल, जेएनएन : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि देश में कर्नाटक के बाद उत्तराखंड की जीडीपी की दर सर्वाधिक 32 फीसद है। उन्होंने राष्‍ट्रीय स्तर पर जीडीपी में गिरावट के मामले में विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि यह अल्पकालिक है, शीघ्र में इसमें सुधार होगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी का अधिकाधिक उपयोग कर डिजिटल मोड से समस्याओं का समाधान तलाशा जाएगा।

नैनीताल कलक्ट्रेट में उद्घाटन-शिलान्यास समारोह के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 81 फीसद वन क्षेत्र है। साथ ही कहा कि उत्तराखंड को वनों के संरक्षण को लेकर किसी से सीख लेने की जरूरत नहीं है। राज्य का प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक है। सीएम ने फिर दोहराया कि नैनीताल में शत्रु संपत्ति की भूमि पर मल्टीस्टोरी पार्किंग, चारखेत में करीब 80 करोड़ से प्रस्तावित पार्किंग बनाई जाएगी। साथ ही कहा कि थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत से कैलाखान में रक्षा संपदा विभाग की तीन एकड़ भूमि का पार्किंग के लिए उपयोग करने पर सहमति प्रदान कर दी है। इससे पहले समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमाऊंनी-गढ़वाली भाषा को पढ़ाने को पुस्तकें तैयार कर दी हैं जबकि जौनसारी भाषा भी पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी।

अधिकांश जिलों के अस्पतालों में आइसीयू यूनिट को मंजूरी प्रदान कर दी है। फिलहाल राज्य में 71 फीसद संस्थागत प्रसव हो रहे हैं जबकि 2020 तक इसे 90 फीसद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गंभीर मरीजों के लिए निश्शुल्क हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है। देहरादून में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा जबकि हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल के लिए 104 करोड़ केंद्र से अवमुक्त कर दी है।

2700 करोड़ से बनेगा जमरानी बांध

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जल संरक्षण को खासा महत्व देते हुए कहा कि हल्द्वानी में 2700 करोड़ की लागत से जमरानी बांध बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने 89 करोड़ जारी करने के साथ ही बांध के लिए स्टाफ की तैनाती कर दी है। इस बांध से 55 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र की सिंचाई होगी, जिसमें से 49 हजार हेक्टेयर उत्तर प्रदेश की है। नैनीताल की पेयजल आपूर्ति के लिए कोसी में भी बांध बनाया जाएगा। हल्द्वानी में चार ट्यूबवेल सूखने को चेतावनी करार देते हुए हर परिवार से जल संरक्षण की मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट में आयोजित भव्य समारोह में संतुष्टिï पोर्टल, सूद, तृप्ति एप, ओखलकांडा व बेतालघाट मेें टेलीमेडिसन सेवा, आउटेलेट, आशा घर, रेसक्यू बोट, दो तहसीलों में वीडियोकांफ्रेंसिंग सेवा के अलावा करीब 85 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, विधायक संजीव आर्य, विधायक राम सिंह कैड़ा, हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्टï, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज साह, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक, सीएम के ओएसडी विजय बिष्टï, डीएम सविन बंसल, एसएसपी सुनील मीणा, सीडीओ विनीत कुमार आदि मौजूद थे। संचालन मीता उपाध्याय व एआरटीओ विमल पांडे ने किया।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने कुमाऊं के सभी जिलों के मंडल अध्‍यक्षों की सूची जारी की, देखिए जिलेवार लिस्‍ट

यह भी पढ़ें : चार दिसंबर को गैरसैंण में हरदा उपवास रखकर सरकार को करेंगे 'गर्म'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।