छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआइटी के राडार पर यूएसनगर के 150 काॅलेज nainital news
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने ऊधमङ्क्षसहनगर के शैक्षिक संस्थानों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 10 Nov 2019 08:51 AM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने ऊधमसिंहनगर के शैक्षिक संस्थानों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। अब तक हुई जांच में जिले के 150 शैक्षिक संस्थान चिह्नित कर लिए गए हैं, जहां दो हजार छात्र-छात्राओं ने अध्ययन किया। साथ ही उनके नाम पर लाखों की छात्रवृत्ति भी ली गई। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक जल्द छात्रवृत्ति लेने वाले इन छात्रों का भौतिक सत्यापन शुरू किया जाएगा।
बता दें कि 2011-12 एससी, एसटी और ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनियमितता मिलने के बाद प्रदेशभर में एसआइटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई थी। ऊधमसिंहनगर में समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति संबंधी दस्तावेज ले एसआइटी ने जांच की। पहले चरण में एसआइटी ने बाहरी राज्यों के शैक्षिक संस्थानों को चिह्नित किया। करीब 350 से अधिक शैक्षिक संस्थान चिह्नित कर उनमें अध्ययन कर चुके छात्रों का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन व पूछताछ में पता चला कि छात्रवृत्ति हड़पने के लिए फर्जी प्रवेश किए गए थे। इस पर एसआइटी ने नौ शैक्षिक संस्थान समेत कई दलालों पर केस दर्ज किया। साथ ही चार बिचौलियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। इधर, अब एसआइटी ऊधमसिंहनगर के शैक्षिक संस्थानों को चिह्नित कर रही है। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक अब तक जिले के 150 शैक्षिक संस्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। जबकि कई संस्थान चिह्नित होने हैं। चिह्नित शैक्षिक संस्थानों में दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अध्ययन किया और छात्रवृत्ति ली। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक चिह्नित संस्थान में अध्ययन के दौरान छात्रवृत्ति लेने वाले छात्रों का जल्द भौतिक सत्यापन कर पूछताछ शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें : समाज कल्याण छात्रवृत्ति घोटाला मामले में गिरफ्तार बिचौलिए की जमानत अर्जी खारिज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।