Move to Jagran APP

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर इंदिरा, हरदा और बेहड़ के लिए पैरवी तेज, जानिए

मंगलवार को कांग्रेस के पर्यवेक्षक व पूर्वमंत्री दिनेश अग्रवाल नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर प्रत्याशी किसे बनाया जाए इस पर रायशुमारी करने के लिए हल्द्वानी व रुद्रपुर पहुंचे।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 06 Mar 2019 07:47 PM (IST)
Hero Image
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर इंदिरा, हरदा और बेहड़ के लिए पैरवी तेज, जानिए
हल्द्वानी/रुद्रपुर, जेएनएन : लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्र्रेस प्रत्याशी चयन की तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के पर्यवेक्षक व पूर्वमंत्री दिनेश अग्रवाल नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर प्रत्याशी किसे बनाया जाए, इस पर रायशुमारी करने के लिए हल्द्वानी व रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने पदाधिकारियों से अलग-अलग बात की और मजबूत नामों पर राय मांगी। जिसमें दोनों जगह मिलाकर करीब सात नाम प्रमुखता से आगे आए। इसमें प्रमुख नाम नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश, पूर्व सीएम हरीश रावत के नाम शामिल रहे।

हल्द्वानी में पर्यवेक्षक दिनेश अग्रवाल ने स्वराज आश्रम में करीब 11 बजे से एक बजे तक रायशुमारी की। बैठक में करीब 200 लोग शामिल थे। इसमें अग्रवाल ने अलग-अलग ग्रुप व्यक्तिगत तौर पर बंद कमरे में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बुलाकर बात की। जिसमें सर्वाधिक लोगों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह के नाम को प्रमुखता से रखा। हालांकि प्रयाग भट्ट व हुकुम सिंह कुंवर का नाम भी पर्यवेक्षक के सामने आया। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है। इसलिए सभी को अपनी बात कहने का मौका दिया गया था।

रुद्रपुर कार्यालय के अनुसार रुद्रपुर के महानगर अध्यक्ष कार्यालय में शाम तीन बजे से पर्यवेक्षक दिनेश अग्रवाल ने जिलेभर के पदाधिकारियों के साथ रायशुमारी की। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर ज्यादातर ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल व खटीमा के सुरेंदर सिंह नाहर के नाम को उनके समक्ष रखा।

पार्टी जिसे टिकट देगी सभी चुनाव में जुटेंगे : अग्रवाल

दिनेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। कार्यकर्ताओं में एकजुटता है। सभी ने माना कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी उसे जिताने के लिए काम करेंगे। रायशुमारी में जो भी बातें सामने आई हैं, उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा।

हल्द्वानी में यह रहे मौजूद

पर्यवेक्षक दिनेश अग्र्रवाल की रायशुमारी के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, एमपी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, प्रयाग भट्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, हेमंत बगडवाल, लाल चंद्र, राम बाबू मिश्रा, जया बिष्ट, विजय सिजवाली आदि शामिल रहे।

रुद्रपुर में यह प्रमुख नेता रहे मौजूद

रुद्रपुर में आदर्श कालोनी स्थित कार्यालय पर पर्यवेक्षक दिनेश अग्र्रवाल की मीटिंग के दौरान ऊधमसिंह नगर के प्रमुख नेताओं में प्रदेश कांग्र्रेस महामंत्री गणेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, हरीश पनेरू, सुभाष बेहड़, सुनील शुक्ला, सुशील गाबा आदि मौजूद रहे।

हरदा के लिए भेजा ज्ञापन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटाबाग, ओखलकांडा, काशीपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर, अध्यक्ष कुलदीप तडिय़ाल समेत कई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र भेजकर पूर्व सीएम हरीश रावत को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : देहरादून में आयोजित यूथ फेस्टिवल की जानकारी नहीं मिलने पर छात्र नेता भड़के

यह भी पढ़ें : अपने नेता के लिए पर्यवेक्षक के सामने रखी टिकट की मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।