हाईवे बंद होने के के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरेगी कांग्रेस, करेंगे धरना-प्रदर्शन nainital news
अब तक केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए मुद्दों की तलाश कर रही कांग्रेस ने एनएच बंद होने के मामले को हाथों हाथ लपक लिया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 20 Dec 2019 07:15 PM (IST)
चम्पावत, जेएनएन : अब तक केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए मुद्दों की तलाश कर रही कांग्रेस ने एनएच बंद होने के मामले को हाथों हाथ लपक लिया है। पिछले दो दिनों से कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा इस मुद्दे को लेकर अब तक अलग-थलग पड़ चुके पार्टी के बड़े नेताओं की लामबंदी करने में सफल रहे हैं। शुक्रवार को नगर पालिका में आयोजित पार्टी की बैठक में जिला मुख्यालय के अलावा लोहाघाट, पाटी व बाराकोट के कई ऐसे नेता नजर आए जो अब तक बैठकों से नदारद रहते थे। इस बैठक में कांग्रेस ने एनएच बंद होने को जनभावनाओं के साथ जोड़कर भाजपा को घेरने का निर्णय लिया और नए साल से धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान कर दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदीप टम्टा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में इतने लंबे समय तक एनएच कभी बंद नहीं हुआ। लंबे समय तक एनएच बंद रहना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि 10 दिन तक सरकार और प्रशासन ने सुरक्षित और सुगम वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क में उतरकर धरना प्रदर्शन करें और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपे। बैठक में एनएच बंद होने से पैदा हुए हालातों की समीक्षा की गई। वक्ताओं ने कहा कि रोड बंद होने से चम्पावत और लोहाघाट में खाद्यान्न काफी मंहगा हो गया है। सब्जियों और पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
बैठक में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी, पार्टी जिलाध्यक्ष उत्तम देव, नवीन मुरारी, भगीरथ भट्ट, यूथ जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी, हरीश चौधरी, प्रकाश सिंह बोहरा, सभासद रोहित बिष्ट, आशा आर्या, खीमानंद बिनवाल, त्रिभुवन चम्याल, मयूख चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।