फर्जी तरीके से उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ कांस्टेबल बरेली में हत्या के मामले में आरोपित निकला
ऊधमसिंह नगर से उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ कांस्टेबल बरेली में हत्या के मामले में आरोपित निकला। वह खुद को शहदौरा (किच्छा) का मूल निवासी बताकर भर्ती हो
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 03 Feb 2020 10:09 AM (IST)
अल्मोड़ा, जेएनएन : फर्जी तरीके से ऊधमसिंह नगर से उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ कांस्टेबल बरेली में हत्या के मामले में आरोपित निकला। वह उत्तर प्रदेश पुलिस को चकमा देकर खुद को शहदौरा (किच्छा) का मूल निवासी बताकर 2001 उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हो गया था। बीते वर्ष अल्मोड़ा में तैनात यह कांस्टेबल विजिलेंस देहरादून संबद्ध कर दिया गया था। उसके खिलाफ अब पंतनगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।
ऊधमसिंह नगर व अल्मोड़ा में लंबे समय तक रहा तैनात उत्तराखंड गठन बाद वर्ष 2001 में पुलिस की पहली भर्ती में कांस्टेबल बना मुकेश कुमार पुत्र सतेंद्र पाल के मामले में सनसनीखेज खुलासे ने राज्य व पड़ोसी उत्तर प्रदेश पुलिस को सकते में ला दिया है। वह लंबे समय तक ऊधम सिंह नगर में तैनाती देने के बाद बीते वर्ष अल्मोड़ा जनपद में भी तैनात रहा। यहां से उसे विजिलेंस देहरादून संबद्ध कर दिया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन दिनों मुकेश कुमार देहरादून में है।
एसएसपी कार्यालय से वरिष्ठ प्रधान लिपिक ने दी तहरीर एसएसपी कार्यालय के वरिष्ठ प्रधान लिपिक जोध सिंह तोमक्याल ने तहरीर देकर कहा कि वर्ष 2001 में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल पद की भर्ती हुई थी। इसमें मूलरूप से अभयपुर, थाना कैंट, बरेली निवासी मुकेश कुमार पुत्र सतेंद्र पाल ने ऊधम सिंह नगर से आवेदन भरा। उसने दस्तावेज में अपना पता शहदौरा गांव किच्छा लिखाया। भर्ती के बाद पुलिस ने शहदौरा जाकर बकायदा सत्यापन भी किया, मगर फर्जी पता पकड़ में न आ सका।
22 वर्ष पूर्व हुआ था हत्याकांड अब खुलासा हुआ है कि फर्जी पता बता कांस्टेबल बने मुकेश कुमार 25 दिसंबर 1997 को बरेली में एक हत्या के मामले में नामजद था। हालिया बरेली की अदालत ने मुकेश समेत हत्याकांड के सभी छह आरोपितों को उम्र कैद की सजा सुनाई। इस मामले में वादी रहे नरेश कुमार ने एसएसपी अल्मोड़ा को हत्यारोपित कांस्टेबल के खिलाफ शिकायती पत्र भेजा। इसमें मुकेश के अल्मोड़ा में तैनात होने का जिक्र किया गया था। अल्मोड़ा से रिपोर्ट ऊधम सिंह नगर एसएसपी कार्यालय भेजी गई। इस पर गहन जांच की गई तो खुलासा हुआ कि हत्याकांड में नामजद आरोपित अपना पता बदल उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हो गया। इधर पंतनगर थाने में आरोपित कांस्टेबल मुकेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ऊधमसिंहनगर में दर्ज हुआ मुकदमा प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि हमारे पास इस मामले में एक पत्र आया था। कांस्टेबल मुकेश कुमार बीते वर्ष अल्मोड़ा में तैनात रहा लेकिन बाद में उसे विजिलेंस देहरादून से संबद्ध कर दिया गया था। इसी वजह से हम उसके खिलाफ अल्मोड़ा जनपद में मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता था। वह ऊधम सिंह नगर से भर्ती हुआ इसलिए वहीं मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : स्कूटी उड़ाने के साथ कुत्ता ले जाने वाले चोरों की सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर यह भी पढ़ें : ठेकेदाराें ने किया गोलमाल जांच में निकली 11.54 करोड़ की टैक्स चोरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।