उत्तराखंड में सैंपलिंग की रफ्तार बेहद धीमी, नौ पर्वतीय जिलों से अब तक सिर्फ 831 सैंपल लिए गए
उत्तराखंड कोरोना संक्रमण से मजबूती के साथ लड़ा है। पर अब प्रवासियों के आने के बाद चुनौतियां बढ़ीं हैं। तकरीबन तीन लाख लोग आने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 15 May 2020 08:55 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : उत्तराखंड कोरोना संक्रमण से मजबूती के साथ लड़ा है। पर अब प्रवासियों के आने के बाद चुनौतियां बढ़ीं हैं। तकरीबन तीन लाख लोग आने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वहीं 50 हजार से अधिक प्रवासी अब तक प्रदेश में आ चुके हैं। प्रवासियों के आने के बाद से प्रदेश में संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। लेकिन उस अनुपात में सैंपल लिए जाने का औसत बेहद कम है। हालत यह है कि राज्य के नौ पर्वतीय जिलों से जांच को भेजे जाने वाले सैंपल का औसत प्रतिदिन दो से भी कम आ रहा है। बता दें कि प्रदेश के छह पर्वतीय जिलों में कोरोना का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
सर्वाधिक सैंपल की जांच अब तक दून में हुईउत्तराखंड में कोरोना का पहला संक्रमित 15 मार्च को सामने आया था। उसके बाद जमात के लोगों के लौटने के बाद संक्रमण के मामले में अचानक से तेजी आई। शासन-प्रशासन और स्वासथ्य महकमे ने संकतर्कता बरती तो 15 अप्रैल के बाद कोराेना का ग्राफ नीचे गया। लेकिन अब प्रवासियों के लौटने के बाद से अचानक से संक्रमितों की संख्या के ग्राफ में उछाल आ गया है। लेकिन अफसोस सैंपल जांच का अनुपात काफी धीमा है। प्रदेश के चमोली जिले से अब तक महज 33 सैंपल और बागेश्वर से सिर्फ 35 सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। हालांकि दोनों ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक सैंपल देहरादून से जांच के लिए लिए जा चुके हैं।
प्रदेश के नौ जिलों में अब तक महज 831 सैंपल
प्रदेश के नौ जिलों से अब तक कुल महज 831 सैंपल ही जांच के लिए भेजे गए। इसमें से 756 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। ऐसे में पिछले दो महीनों के दौरान जांच का औसत दो सैंपल रोज भी नहीं आ रहा है। ऐसे में जब राज्य में बड़ी संख्या में प्रवासी अलग अलग राज्यों से लौट रहे हैं, तो सैंपलिंग बढ़ाने की जरूरत है। यदि सैंपलिंग नहीं बढ़ाई गई तो आगे चलकर परेशानी बढ़ सकती हैं। बता दें कि प्रदेश भर में अब तक 11294 सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं।
Almora 127
Bageshwar 35Chamoli 33Champawat 81Dehradun 4668Haridwar 1583Nainital 1338PauriGarhwal 110Pithoragarh 51
Rudraprayag 56TehriGarhwal 46US Nagar 2023Uttarkashi 292Total 10443Private Labs 851Grand Total 11294
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कुमाऊं मंडल में कोरोना के अब तक 31 मामले
नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के 12, अल्मोड़ा में दो और यूएस नगर में कुल 17 जिनमें एक पंजाब का संक्रमित है, मिल चुके हैं। कुमाऊं में तीन जिलों में चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। कुमाऊं में अब तक संक्रमण के कुल 28 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं प्रदेश भर में कुल 78 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 50 ठीक हो चुके हैं और 27 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है। नैनीताल और ऊधमसिंहगनर के मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया जा रहा है जबकि अल्मोड़ा जिले के मरीज को वहीं के बेस अस्पताल में।यह भी पढें
प्रवासियों के लौटने के साथ संक्रमण के मामले बढ़े, अल्मोड़ा जिले में दूसरा पॉजिटिव मिला
अपने नागरिकों को नहीं ले रहा नेपाल, उत्तराखंड सरकार पर पड़ रहा है लाखों का बोझ